- Home
- breaking
- social news
- भिलाई के वार्ड 5 में पानी की समस्या!
भिलाई के वार्ड 5 में पानी की समस्या!
भिलाई – वार्ड 5 के सामाजिक कार्यकर्ता अली हुसैन सिद्दीकी और वार्ड की महिलाओं ने बताया कि वृहद पेयजल योजना के नल में जहाँ पानी सुबह 6 से 7 बजे तक खुल जाता था वो अब 10 बजे खुलता है जबकि यह क्षेत्र श्रमिक बहुल्य क्षेत्र है सुबह से लोग अपने काम मे रोजी रोटी की तलाश में निकल जाते थे लेकिन अब पानी के लिए नल खुलने का इंतजार करते रहते है और इस वार्ड 5 में तो कई जगहों पर तो अमृत मिशन का नया पाइप लाइन तक नही बिछा है और अब कुछ दिनों बाद अमृत मिशन के नल कनेक्शन से पानी दिया जाएगा!
बहुत से जगहों पर तो टैंकर से पानी सप्लाई किया जाता था लेकिन बिगत 3 दिनों से टैंकर वाले भी हड़ताल पर है जिससे वार्ड 5 के कृष्णा नगर, हड्डी गोदाम,गौतम नगर,राजीव नगर,लक्ष्मी नगर,भीम नगर,आदर्श पारा, रविदास नगर और इस्लाम नगर में पानी की विकराल समस्या बनी हुई है अब देखना है इस ओर निगम प्रशासन कब तक ध्यान देता है!
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





