- Home
- politics
- social news
- गणेश मैदान परिसर वार्ड 35 मे वृक्षारोपण किया..
गणेश मैदान परिसर वार्ड 35 मे वृक्षारोपण किया..
भिलाई – विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर सार्वजनिक मनोकामना श्री गणेशोत्सव समिति एवं सामाजिक सगठंन खुर्सीपार के लोगों ने श्री गणेश मैदान परिसर वार्ड 35 मे वृक्षारोपण किया समिति के अध्यक्ष वी वायकुंठ राव ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सभी को बधाई देते हुए आमजनों से अपील की है कि सभी अपने-अपने घरों एवं आसपास एक पेड़ अवश्य लगाएं उन्होंने कहा कि यह पेड़ आनेवाले समय में निश्चित तौर पर हमारे पर्यावरण को शुद्ध करेगा..हमनें अपने पूर्वजों के दिए हुए सभी चीजों का उपयोग किया है हम भी आनेवाली पीढी के लिए कुछ सौगात देकर जाएं उसके लिए हम सब पर्यावरण दिवस पर ये सकंल्प करें कि बहुत ज्यादा न सही लेकिन एक पेड जरूर लगाएं जिसे बडा होने तक देखरेख करें विश्व पर्यावरण दिवस का मकसद यही है कि हम अपने पर्यावरण को बचाने उसके सरंक्षण के लिए जरुरी कदम उठाए इस अवसर पर समिति के यशवंत यादव, सूरज ठाकुर, आकाश तिवारी, निर्मल रनाडे, मनीष, किशन एवं स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे