- Home
- Chhattisgarh
- politics
- मुख्य चौराहे की खस्ताहाल सड़क देख विधायक ने तत्काल मौके बुलाए अधिकारी, कहा- शाम तक सड़क ठीक नहीं हुई तो पूरा जोन अधिकारी का हो जाएगा ट्रांसफर…
मुख्य चौराहे की खस्ताहाल सड़क देख विधायक ने तत्काल मौके बुलाए अधिकारी, कहा- शाम तक सड़क ठीक नहीं हुई तो पूरा जोन अधिकारी का हो जाएगा ट्रांसफर…
मुख्य चौराहे की खस्ताहाल सड़क देख विधायक ने तत्काल मौके बुलाए अधिकारी, कहा- शाम तक सड़क ठीक नहीं हुई तो पूरा जोन अधिकारी का हो जाएगा ट्रांसफर…
रिकेश सेन ने कहा – अधिकारी समझ लें कि सरकार बदल गई है
भिलाई । नेहरू नगर गुरुद्वारा की खस्ताहाल सड़क को देखने के बाद आज वैशाली नगर के युवा विधायक राकेश सेन नगर निगम अधिकारियों पर जमकर नाराज हुए और शाम तक नेहरू नगर गुरुद्वारा चौक पर बने सभी गड्ढे पाट कर डामरीकृत सड़क बनाने के लिए समय उनके द्वारा दिया गया है। इस समय सीमा के भीतर यदि भिलाई नगर पालिका निगम के नेहरू नगर जोन क्रमांक-1 के जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा यह कार्य पूर्ण नहीं किए जाने की स्थिति में शहर से बाहर ट्रांसफर के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि सरकार बदल गई है अब अधिकारियों को नजरिया बदलना पड़ेगा वरना परिणाम भुगतने के लिए वे तैयार रहें। किसी भी जनहित के कार्यों में विलंब को उनके द्वारा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
नवनियुक्त विधायक राकेश सेन के द्वारा लगातार शहर में व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सभी विभागों के जिम्मेदार अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ मीटिंग लेकर लगातार कर्मियों को उजागर किया जा रहा है एवं जनहित में सभी अवस्थित परिस्थितियों को ठीक करने की हिदायत उनके द्वारा दी जा रही है। परंतु आज का माजरा ही अलग था उन्होंने बताया कि वह मॉर्निंग वॉक पर सुबह निकले थे और शहर के हृदय स्थल स्थित धार्मिक आस्था के केंद्र नेहरू नगर गुरुद्वारा पर जब पहुंचे तो नेहरू नगर गुरुद्वारा चौक स्थित सड़क की बदहाल स्थिति को देखने के पश्चात वो बर्दाश्त नहीं कर सके। उनके द्वारा तत्काल नगर पालिका निगम नेहरू नगर जोन क्रमांक-1 के अधिकारियों को तत्काल तलब किया और सड़क एवं चौक की खस्ताहाल स्थिति के लिए उन्हें फटकार लगाई। शाम 5 बजे तक समय सीमा निर्धारित करते हुए परिस्थितियों को ठीक करने एवं सड़क का डामरीकरण करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि शाम तक स्थितियां ठीक नहीं हुई तो जिम्मेदार अधिकारी शाम शहर से बाहर जाने के लिए तैयार रहें।
विधायक ने कहा कि नेहरू नगर गुरुद्वारा शहर ही नहीं अपितु देश एवं विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र है। समय-समय पर सभी श्रद्धालु गुरुद्वारा पहुंचकर माथा टेक कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं परंतु विगत डेढ़ वर्षो से नेहरू नगर गुरुद्वारा पहुंच मार्ग एवं चौक बदहाल स्थिति में है सत्ता में बैठे लोगों को अभी तक दिखलाई नहीं पड़ा जिसके कारण श्रद्धालुओं एवं इस मार्ग से गुजरने वाले नागरिकों को सुविधा का सामना करना पड़ता है। खस्ताहाल सड़क से गुजरने के कारण सदैव दुर्घटना होने की संभावना भी बनी रहती है परंतु जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों के द्वारा इस ओर ध्यान न देते हुए केवल मीडिया में बने रहने के लिए अस्थाई तौर पर कभी मुरूम डालकर तो कभी मिट्टी डालकर फोटो खींच कर स्वयं की पब्लिसिटी करते रहे हैं जिसके कारण यह समस्या बनी हुई है और आम नागरिकों को लंबे समय से समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है परंतु अब अधिकारियों को समझना होगा कि सत्ता परिवर्तन हो चुका है और जनहित के कार्यों में हो रहा है विलंब को उनके द्वारा कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शाम तक इस मार्ग का डामरीकरण एवं नेहरू नगर गुरुद्वारा चौक का सौंदरीकरण कार्य नहीं की जाने की स्थिति पर इसका खामियाजा आज जिम्मेदार अधिकारियों को भुगतना पड़ेगा।