सांसद सरोज पाण्डेय ने किया वृक्षारोपण…
दुर्ग – विश्व पर्यावरण दिवस के पर आज भाजपा राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद “सुश्री सरोज पाण्डेय” के द्वारा जल परिसर दुर्ग स्थित कार्यालय पर शहर के गणमान्य नागरिकों के साथ वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण में कदम, सोनपत्ती (कचनार), सेमल, सतावर, लाल चंदन, शिकाकाई, कटहल आदि छायादार वृक्ष लगाए गए इसके साथ ही आमनागरिकों को निःशुल्क पौधों का वितरण किया गया….
सांसद सरोज पाण्डेय ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सभी को बधाई देते हुए आमजनों से अपील किया कि सभी अपने अपने घरों अपने आसपास में एक पेड़ जरूर लगाएं। उन्होंने कहा कि यह पेड़ आने वाले समय मे निश्चित तौर पर हमारे पर्यावरण को शुद्ध करेगा, हमने अपने पूर्वजों के दिए हुए सभी चीज़ों का उपयोग किया है हम भी आने वाले पीढ़ी के लिए कुछ सौगात दे कर जाएं उसके लिए हम सब पर्यावरण दिवस पर ये संकल्प करें कि बहुत ज्यादा न सहीं लेकिन एक पेड़ जरूर लगाएं, जिसे बड़ा होने तक देखरेख करें अपने बच्चे की तरह उसका देखभाल करें और आने वाले पीढ़ी को स्वच्छ व शुद्ध पर्यावरण का सौगात दें। विश्व पर्यावरण दिवस का मकसद यही है कि हम अपने पर्यावरण को बचाने उसके संरक्षण के लिए जरूरी कदम उठाएं, हम सभी के द्वारा उठाए गए छोटे-छोटे कदमो के माध्यम से हम अपने पर्यावरण को बहुत ही आसानी से स्वच्छ, शुद्ध और सुरक्षित कर सकते हैं।