• Chhattisgarh
  • politics
  • प्रशासनिक व्यवस्था दुरुस्त करने विधायक रिकेश सेन का अभियान जारी … स्वास्थ्य और विद्युत विभाग अधिकारियों की ली बैठक … कहा-स्वास्थ्य सेवाओं में संलग्न सभी संस्थाओं को नियम का करना होगा पालन…

प्रशासनिक व्यवस्था दुरुस्त करने विधायक रिकेश सेन का अभियान जारी … स्वास्थ्य और विद्युत विभाग अधिकारियों की ली बैठक … कहा-स्वास्थ्य सेवाओं में संलग्न सभी संस्थाओं को नियम का करना होगा पालन…

प्रशासनिक व्यवस्था दुरुस्त करने विधायक रिकेश सेन का अभियान जारी … स्वास्थ्य और विद्युत विभाग अधिकारियों की ली बैठक … कहा-स्वास्थ्य सेवाओं में संलग्न सभी संस्थाओं को नियम का करना होगा पालन…


भिलाई । नवनिर्वाचित वैशाली नगर के युवा विधायक का प्रशासनिक व्यवस्था को दुरुस्त करने का क्रम जारी है, उनके द्वारा पुलिस प्रशासन, नगर निगम, आबकारी विभाग के बाद शनिवार को जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की गई।
इस दौरान उन्होंने जनहित को सर्वोपरि रखते हुए सभी स्वास्थ्य एवं उससे संबंधित सेवाओं को व्यवस्थित करने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
आपको बता दें कि शहर के ऐसे निजी अस्पताल जहां आयुष्मान कार्ड से लोगों को चिकित्सा सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा, उन्हें चिन्हांकित कर सभी बडे़ अस्पतालों में नियमानुसार आयुष्मान कार्ड से आमजनों को सहज और सुचारू रूप से उपचार मिल सके, यह सुनिश्चित करने के निर्देश विधायक ने स्वास्थ्य अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी पात्र निजी अस्पताल में स्पष्ट बोर्ड लगाए जाएं कि वहां आयुष्मान कार्ड से उपचार होता है। सुपेला के बीएम शाह अस्पताल में जिन कारणों से आयुष्मान कार्ड से उपचार व्यवस्था को पिछले समय रोका गया था, उसके लिए पहल कर वहां भी यह सुविधा प्रारंभ की जाए।
नवनिर्वाचित विधायक रिकेश सेन ने विधानसभा क्षेत्र वैशाली नगर जिला दुर्ग द्वारा स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक समस्त नोडल अधिकारी एवं समस्त जिला कार्यक्रम सलाहकार की विशिष्ट सभागृह पीडब्ल्यूडी दुर्ग में बैठक आहूत की गई थी जिसमें स्वास्थ्य सुविधाओं से संबंधित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई एवं उसमें जो भी कमियाँ है उसे तत्काल दूर करने के प्रयास हेतु निर्देश अनुरूप कार्ययोजना तय की गई। बैठक में लिये गये निर्णय अनुरूप निजी नर्सिंग होम में आयुष्मान का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिल सके, इसके लिए कार्य करने कहा गया। क्षेत्र अंतर्गत पैथालॉजी से संबंधित छोटे-छोटे लैब एवं कलेक्शन सेंटर जिसमें उचित व्यवस्था न हो, उन पर तत्काल प्रभाव से नियमानुसार कार्यवाही होगी। निजी नर्सिंग होम जो बिना लाईसेंस एवं निर्धारित मापदण्ड के अनुरूप नहीं हैं उन्हें चिन्हाकिंत कर तत्काल प्रभाव से नियमानुसार कारवाई की जाएगी। लाल बहादुर शास्त्री सिविल अस्पताल सुपेला को 100 बिस्तर अस्पताल बनाने हेतु प्रस्ताव बनाने कहा गया है जिससे अधिक चिकित्सा अधिकारी एवं कर्मचारी उपलब्ध कराए जा सकें एवं इसका लाभ क्षेत्र के हितग्राहियों को चिकित्सा सुविधा मिल सके। लाल बहादुर शास्त्री सिविल अस्पताल सुपेला में स्वच्छता कर्मी की कमी को देखते हुए स्वच्छता कर्मी की वैकल्पिक व्यवस्था नगर निगम भिलाई से तत्काल 10 स्वच्छता कर्मी सिविल अस्पताल सुपेला को प्रदान करने हेतु आश्वस्त किया गया है। क्षेत्र अंतर्गत निजी मेडिकल स्टोर में प्रतिबंधात्मक नशीली दवाईयों का अवैध बिक्री पाये जाने पर नियमानुसार कारवाई किये जाने के निर्देश विधायक ने दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग से संबंधित सभी योजनाओं को आपसी सामंजस्य बनाकर सुचारू रूप से संचालित करने सभी अधिकारी एवं कर्मचारी को कहा गया कि स्वास्थ्य सुविधा बेहतर हो सके जिससे दुर्ग जिले को एक मॉडल के रूप में जाना जा सके। वैशाली नगर क्षेत्र अंतर्गत जितने भी झोला छाप डॉक्टर हैं उनकी सूची तैयार कर उन पर कार्यवाही करने को कहा गया। क्षेत्र अंतर्गत जितने भी रेस्टोरेन्ट, ढाबा, होटल एवं चौपाटी में रसोई कक्ष एवं स्टोर रूम में गंदगी पाये जाने पर विभिन्न प्रकार से बीमारी हो सकती है, जिस संस्था में इस प्रकार की गंदगी मिलेगी, तत्काल प्रभाव से कड़ी करवाही होगी।
श्री सेन ने नशा मुक्ति केंद्र जो कि अस्पताल परिसर में ही अब तक संचालित था, उसे नये सेटअप अनुरूप बनाए गए भवन में शीघ्र स्थानांतरित करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक पश्चात विद्युत कंपनी के अधिकारियों की बैठक में विधायक रिकेश सेन ने राजस्व वसूली सहित रेवेन्यू बढ़ाने को लेकर व्यवस्थाओं पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि नये कनेक्शन व मीटर लगाने, विद्युत पोल बढा़ने, ट्रांसफार्मर पर अतिरिक्त लोड वाले क्षेत्र को चिन्हांकित कर उनके लिए ट्रांसफार्मर व्यवस्था तथा निजी कालोनियों में दी जा रही स्ट्रीट लाईट की बिलिंग आदि पर विस्तार से चर्चा कर आवश्यक निर्देश भी दिए गए हैं।

ADVERTISEMENT