- Home
- Chhattisgarh
- crime
- विधायक के निर्देश बाद मुस्तैद हुआ पुलिस महकमा टीआई टीम लेकर रात्रि गश्त में निकले….
विधायक के निर्देश बाद मुस्तैद हुआ पुलिस महकमा टीआई टीम लेकर रात्रि गश्त में निकले….
विधायक के निर्देश बाद मुस्तैद हुआ पुलिस महकमा टीआई टीम लेकर रात्रि गश्त में निकले….
भिलाई । दोपहर पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधिकारियों को विधायक रिकेश सेन द्वारा निर्देश दिए जाने के बाद वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी रात से ही टीम लेकर अपने अपने थाना क्षेत्र में एक्टिव हो गए हैं। वैशाली नगर थाना प्रभारी ममता अली शर्मा स्वयं टीम के साथ कैम्प क्षेत्र में गश्त पाइंट्स पर मिलीं। सूर्या टीआई माल चौक, अवंती बाई चौक और जामुल क्षेत्र में भी चौराहे पर पुलिस टीमें पर्याप्त जवानों के साथ मुस्तैद दिखाई पड़ी। विधायक रिकेश सेन खुद अलग अलग चौराहों का निरीक्षण करने निकले जहां मुस्तैद व्यवस्था देख उन्होंने संतोष जताया।