- Home
- Chhattisgarh
- crime
- अंतर्विभागीय लीड एजेंसी रोड सेफ्टी छत्तीसगढ़,यातायात पुलिस परिवहन एवं पीडब्ल्यूडी विभाग दुर्ग के द्वारा सड़क दुर्घटना स्थल का संयुक्त निरीक्षण…
अंतर्विभागीय लीड एजेंसी रोड सेफ्टी छत्तीसगढ़,यातायात पुलिस परिवहन एवं पीडब्ल्यूडी विभाग दुर्ग के द्वारा सड़क दुर्घटना स्थल का संयुक्त निरीक्षण…
अंतर्विभागीय लीड एजेंसी रोड सेफ्टी छत्तीसगढ़,यातायात पुलिस परिवहन एवं पीडब्ल्यूडी विभाग दुर्ग के द्वारा सड़क दुर्घटना स्थल का संयुक्त निरीक्षण…
भिलाई । नंदनी मेन रोड अरिहंत ट्रेडर्स के पास खेदामारा में हुए गंभीर सडक दुर्घटना में 03 लोगो की मृत्यु के घटना स्थल का संयुक्त निरीक्षण,निकट के सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग का अवलोकन हेतु
एआईजी ट्रैफिक एवम अध्यक्ष लीड एजेंसी रोड सेफ्टी संजय शर्मा , डीएसपी ट्रैफिक दुर्ग सदानंद विध्यराज, निरीक्षक पीडी चन्द्रा, श्रीमती सविता प्रसाद इंजीनियर ,पीडब्ल्यूडी, परिवहन निरीक्षक अरूणा साहू, विपिन सिंह, डीआरएम जिला दुर्ग, एवं विवेचना अधिकारी थाना जामुल उपस्थित रहें।
लीड ऐजेन्सी अध्यक्ष श्री शर्मा द्वारा मार्ग में पर्याप्त लाईट, रंबल स्ट्रीप, रिफ्लेक्टीव रोड स्टड्स , चेतावनी संकेतक,रिफ्लेक्टीव स्पीड लिमिट बोर्ड,शीघ्र लगाए जाने के साथ साथ परिवहन विभाग तथा यातायात पुलिस को ओवर स्पीडिंग, शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालको के विरूद्ध संयुक्त कार्यवाही करने के साथ मालवाहक वाहनों में नियमानुसार रिफ्लेक्टिव स्ट्रीप्स,बैक लाइट्स सहित अन्य सुरक्षात्मक प्रबंध सुनिश्चित करने लगातार प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश दिया गया।