इस्पात बिरादरी ने मनाया संविधान दिवस….


इस्पात बिरादरी ने मनाया संविधान दिवस….


भिलाई इस्पात संयंत्र में संविधान दिवस का महती आयोजन किया गया। मुख्य कार्यक्रम इस्पात भवन के सभागार में आयोजित किया गया, भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने संविधान दिवस के अवसर पर संविधान के प्रस्तावना का वाचन कराया।
विदित हो कि 26 नवम्बर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन भारत के संविधान के मसौदे को अपनाया गया था। भारत ने 26 नवम्बर 1949 को संविधान को अंगीकार किया था और 26 जनवरी 1950 को इसे लागू किया था। संविधान दिवस मनाने का उद्देश्य नागरिकों को संविधान के प्रति सचेत करते हुए समाज में संविधान के महत्व को प्रसार करना है। भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा संविधान दिवस का आयोजन के दौरान संयंत्र के अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपनी प्रतिभागिता दी।

ADVERTISEMENT