• Chhattisgarh
  • politics
  • संयुक्त यूनियन ने दिया समर्थन… सेक्टर 5 में विधायक प्रत्याशी देवेंद्र ने किया जनसंपर्क…

संयुक्त यूनियन ने दिया समर्थन… सेक्टर 5 में विधायक प्रत्याशी देवेंद्र ने किया जनसंपर्क…


संयुक्त यूनियन ने दिया समर्थन
सेक्टर 5 में विधायक प्रत्याशी देवेंद्र ने किया जनसंपर्क

भिलाई । आज भिलाई के 8 ट्रेड यूनियनों की बैठक इंटक कार्यालय में संपन्न हुआ जिसमें चर्चा पश्चात भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत कर्मियों, उनके परिजनों एवं आम जनता से अपील किया गया कि मौजूदा विधानसभा चुनाव में भिलाई नगर विधानसभा में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें एवं भाजपा को परास्त करें l बैठक में इंटक, सीटू, एटक, एचएमएस, ऐक्टू, लो ई मू, इस्पात श्रमिक मंच, स्टील वर्कर्स यूनियन के नेता शामिल थे l

ADVERTISEMENT