- Home
- Chhattisgarh
- politics
- वैशालीनगर विधानसभा की निर्दलीय प्रत्याशी संगीता शाह का लगातार जनसंपर्क जारी…
वैशालीनगर विधानसभा की निर्दलीय प्रत्याशी संगीता शाह का लगातार जनसंपर्क जारी…

वैशालीनगर विधानसभा की निर्दलीय प्रत्याशी संगीता शाह का लगातार जनसंपर्क जारी…
भिलाई । वैशाली नगर विधानसभा की प्रत्याशी समाजसेविका डॉ संगीता शाह का जन्मदिन हर जगह हर वॉर्ड में महिला और जनता के द्वारा जन्मदिन बड़े ही धूम धाम से बना या जा रहा है और जनसमर्थन भी दिन के दिन देखने मिल रहा आज वॉर्ड-4 बाखे बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट अग्रवाल समाज द्वारा दीपावली मिलन एवं अन्नाकूट प्रसाद वितरण किया गया और समाज के द्वारा संगीता शाह जी का सॉल ओढ़ कर सम्मान किया गया उस के बाद वॉर्ड क्रमांक-34 मैं महिला के द्वारा जन्मदिन बनाया गया और सभी महिला ने मिल कर जन्मदिन का उपहार प्रण लेकर किया की इस बार वैशाली नगर आस्था वृद्धाश्रम सेक्टर-२ मैं बुजुर्गों के बीच अपना जन्मदिन बनाने पहुँची संगीता शाह और अपने साथी सभी भइयाँ का दिल से धन्यवाद देती हुए कहाँ की जो मेरा जन्मदिन बहुत ही यादगार बनाये और अंत मैं अपना लिए समर्थन माँगा समाज के सभी ने एक आवाज़ मैं बोले की अब राजनीति नहीं युवा सोच कि ज़रूरत है हम सब इस बार निर्दलीय प्रत्याशी समाज सेविका को साथ देंगे हर जगह मातृ शक्ति बहनों के द्वारा बढ़ चढ़ कर के स्वागत किया गया और डॉ॰संगीता शाह जी ने आने वाले 17 नवंबर को क्रमांक 16 सेब छाप पर बटन दबाकर वैशालीनगर की जनता को विजय बनाएं का संकल्प दिया।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT






