• Chhattisgarh
  • politics
  • वैशाली नगर विधानसभा चुनाव की निर्दलीय प्रत्याशी संगीता शाह का लगातार जनसंपर्क जारी….

वैशाली नगर विधानसभा चुनाव की निर्दलीय प्रत्याशी संगीता शाह का लगातार जनसंपर्क जारी….

वैशाली नगर विधानसभा चुनाव की निर्दलीय प्रत्याशी संगीता शाह का लगातार जनसंपर्क जारी….

भिलाई । वैशाली नगर विधानसभा चुनाव की प्रत्याशी जनसेविका डॉ संगीता शाह का भरपूर जनसमर्थन देखने मिल रहा है वार्ड 31,की मातृ शक्ति के द्वारा द्वारा स्वागत आदर्श नगर में किया गया । वही जनसंपर्क कर समाज के सभी वर्गों से बेहतर वैशालीनगर बनाने व व्यवस्था परिवर्तन की अपील की,और इसके बाद  मनखे मनखे एक समान’ का संदेश देने वाले महान संत बाबा घसीदास जी को प्रणाम कर वार्ड 12,IHDP आवास एवं वार्ड-22 कुरुद बस्ती,वैशाली नगर कार्यालय मैं हर वॉर्ड के महिला और भाई और युवा वर्ग हज़ारो की संख्या मैं जनसेविका डॉ॰संगीता शाह जी के समर्थन देने कार्यालय पहुँचे और संबोधन मैं डॉ॰संगीता शाह जी ने आने वाले 17 नवंबर को क्रमांक 16 सेब छाप पर बटन दबाकर वैशालीनगर की जनता को विजय बनाएं का संकल्प दिया।

ADVERTISEMENT