- Home
- Chhattisgarh
- politics
- निर्दलीय प्रत्याशी संगीता शाह का वैशालीनगर विधानसभा में धुआंधार जनसंपर्क जारी…
निर्दलीय प्रत्याशी संगीता शाह का वैशालीनगर विधानसभा में धुआंधार जनसंपर्क जारी…

निर्दलीय प्रत्याशी संगीता शाह का वैशालीनगर विधानसभा में धुआंधार जनसंपर्क जारी…
भिलाई । वैशाली नगर विधानसभा चुनाव मे निर्दलीय प्रत्याशी डॉ॰संगीता शाह का धुंआधार प्रचार प्रसार और जन समर्थन यात्रा हर एक वार्ड मैं चल रहा है।वॉर्ड दल-35,साहू लकड़ी टॉल के पास कार्यालय उद्घाटन और जनसंपर्क कर मातृ शक्ति के द्वारा जगह जगह स्वागत किया गया सभी वर्गों से बेहतर वैशालीनगर बनाने व व्यवस्था परिवर्तन की अपील की,और वॉर्ड-32 बैकुंठधाम मंदिर के पास,वॉर्ड-18 स्पर्श हॉस्पिटल लाईन,वॉर्ड-05 मॉडल टॉउन शिव मंदिर मैं बाबा महाकाल जी का आशीर्वाद प्राप्त की साथ ही अंत मैं वॉर्ड-30 राम जानकी मंदिर मैं राम जी के आरती मैं सम्मिलित हुए और आने वाले 17 नवंबर को 16 ना सेब छाप पर बटन दबाकर वैशालीनगर की जनता को विजय बनाएं आह्वान की इस अवसर पर वॉर्डवसियों का भरपूर स्नेह मिला।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT






