• Chhattisgarh
  • politics
  • भाजपा ने जारी किया संकल्प पत्र… प्रमुख 20 वादे….

भाजपा ने जारी किया संकल्प पत्र… प्रमुख 20 वादे….

भाजपा ने जारी किया संकल्प पत्र…

रायपुर।भाजपा ने जारी किया अपना संकल्प पत्र देश के गृहमंत्री अमीत शाह इस मौके पर मौजूद रहे उन्होंने कहा में छत्तीसगढ़ के लिए मोदी की गारंटी ले कर आया हूं।  गृहमंत्री अमीत शाह ने 20 प्रमुख वादे किए जो निम्न अनुसार है।

प्रमुख संकल्प और 20 प्रमुख वादे

कृषि उन्नति योजना जिसके अंतर्गत 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी 31 सौ रुपए में  खरीदेंगे एक मुश्त पैसा देकर

महतारी वंदन योजन के तहत 12 हजार रूपर सालाना हर विवाहित महिला को

रिक्त शासकीय पदों पर भर्ती 1 लाख भर्ती

प्रधानमंत्री आवास योजन के तहत 18 लाख घर

तेंदूपत्ता संग्रहण और बोनस के तहत 5500 प्रति मानक बोरा की होगी खरीदी, चरण पादुका योजना की फिर से शुरुवात

दीनदयाल उपाध्याय योजना हर साल भूमि हीन खेतिहर मजदूर को दस हजार आर्थिक साहयता

आयुष्मान योजना स्वस्थ के तहत 10 लाख तक मुफ्त उपचार,500 नए जन अवषधि केंद्र

CGPSC की पारदर्शिता, UPSC की तर्ज पर होगी परीक्षा

छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना

युवाओं को पचास प्रतिशत सब्सिडी ब्याज मुक्त ऋण

SCR में संतुलित विकास रायपुर सहित दुर्ग भिलाई भी शमिल

इनोवेशन हब छः लाख रोजगार के अवसर पैदा करेंगे

रानी दुर्गवती योजना,BPL वर्ग की बालिकाओं के जन्म पर 1.5 लाख का आश्वासन प्रमाण पत्र

मासिक ट्रेवल्स अलाउंस, छात्र को कालेज आने जाने के लिए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर

भ्रष्टाचार के खिलाफ़ आयोग ,जीरो टॉलरेंस निति

गरीब परिवार की महिलाओं को 500 रुपए में गैस सिलेंडर

हर संभाग में CIMS और हर लोक सभा में CIT निर्माण करेगें

इन्वेस्ट छत्तीसगढ़ सम्मेलन, देश विदेश की कंपनी से निवेश आमंत्रित

सरकार तुंहर दुवार योजना, 1.5लाख बेरोजगार युवाओं को घर पहुंच सार्वजनिक सेवा सुनिश्चित

शक्ति पीठ परीयोजना , छत्तीसगढ़ की पांच शक्ति पीठ को उत्तराखंड की चार धाम परियोजना की तर्ज पर विकसित

छत्तीसगढ़ वासियों को राम लल्ला दर्शन …

ADVERTISEMENT