- Home
- Chhattisgarh
- education
- politics
- भिलाई के युवाओं ने लिया शत प्रतिशत मतदान का संकल्प….
भिलाई के युवाओं ने लिया शत प्रतिशत मतदान का संकल्प….

भिलाई के युवाओं ने लिया शत प्रतिशत मतदान का संकल्प….
भिलाईनगर । मतदाता जागरूकता अभियान के तहत निगम भिलाई द्वारा नवरात्र के नौ संकल्प अभियान जिला निर्वाचन कार्यालय तथा आयुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर अलग अलग विधा एवं कार्यक्षेत्र में कार्यरत नागरिको को 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए संकल्प दिलाकर प्रेरित किया जा रहा है।
निगम ने भिलाई क्षेत्र में संचालित काॅलेज के छात्र- छात्राओं, युवा खिलाड़ियों को शत प्रतिशत मतदान करने औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत श्रमिको को संकल्प दिलवाया।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





