- Home
- Chhattisgarh
- politics
- दुर्ग व वैशालीनगर में भाजपा के केन्द्रीय कार्यालय का उद्घाटन…
दुर्ग व वैशालीनगर में भाजपा के केन्द्रीय कार्यालय का उद्घाटन…
दुर्ग व वैशालीनगर में भाजपा के केन्द्रीय कार्यालय का उद्घाटन…
भिलाई । वैशालीनगर विधानसभा में आज भाजपा का केन्द्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया गया। विधानसभा प्रभारी मुकेश शर्मा, जिलाध्यक्ष ब्रजेश बिजपुरिया सहित विधानसभा प्रत्याशी रिकेश सेन ने इस मौके पर सभी कार्यकर्ताओं को चुनाव में भाजपा के पक्ष में कार्य करने की बात कही। विधानसभा प्रभारी मुकेश शर्मा ने बताया कि केन्द्रीय कार्यालय खुलने के बाद अब चुनाव संचालन समिति सभी चुनाव कार्यों की प्लानिंग करेंगी। उन्होंने कहा कि यहां पूरे सर्वे के बाद प्रत्याशी का चयन किया गया है और यह सीट भाजपा जीत रही है। भाजपा जिलाध्यक्ष ब्रजेश बिचपुरिया ने कहा कि हम सब ने कमल को खिलाने के लिए कमर कस ली है। सभी मिलकर काम करेंगे।
वही दुर्ग के गंजपारा में भाजपा के केन्द्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर दुर्ग संभाग प्रभारी भूपेन्द्र सवन्नी, दुर्ग प्रभारी …. दुर्ग शहर से भाजपा प्रत्याशी गजेन्द्र यादव, दुर्ग ग्रामीण प्रत्याशी ललित चंद्राकर, जिलाध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा, चतुर्भुज राठी, डॉ राहुल गुलाटी, कांतिलाल बोथरा, मनोज मिश्रा, विशेष रूप से मौजूद थे। इस मौके पर सभी ने भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में बेहतर काम करने के लिए कहा। केन्द्रीय कार्यालय के उद्घाटन के बाद चुनान संबंधी सारी गतिविधिया इसी कार्यालय से की जाएगी।