- Home
- Chhattisgarh
- Nigam
- 15 से शुरू होगा मतदाता जागरूकता संकल्प अभियान नवरात्रि में लेगे नौ संकल्प…
15 से शुरू होगा मतदाता जागरूकता संकल्प अभियान नवरात्रि में लेगे नौ संकल्प…
15 से शुरू होगा मतदाता जागरूकता संकल्प अभियान
नवरात्रि में लेगे नौ संकल्प
भिलाईनगर। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जिला में शत् प्रतिशत मतदान करवाने के लिए नवरात्रि पर्व पर विभिन्न कार्य क्षेत्र से जुडे लोगो को दिलाएगें नौ संकल्प।
विधानसभा निर्वाचन 2023 में अभी नागरिकगण अपने मताधिकार का उपयोग करे तथा समाज के हर वर्ग की भागीदारी मतदान में सुनिश्चित हो इसकी जागरूकता के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा विस्तृत कार्यक्रम बनाया गया है जिसके अनुसार 15 अक्टूबर से प्रारंभ हो रहे नवरात्रि पर्व पर लोगो को दिलाएगें 9 संकल्प जिसमें शक्ति संकल्प 15 अक्टूबर रविवार, स्वच्छ संकल्प 16 अक्टूबर सोमवार, सियान संकल्प 17 अक्टूबर मंगलवार, श्रम संकल्प 18 अक्टूबर बुधवार, युवा संकल्प 19 अक्टूबर गुरूवार, स्वास्थ्य संकल्प 20 अक्टूबर शुक्रवार, वाणिज्य संकल्प 21 अक्टूबर शनिवार, सर्व धर्म संकल्प 22 अक्टूबर रविवार एवं क्रीडा संकल्प 23 अक्टूबर सोमवार को कराया जायेगा। जिला प्रशासन मतदान मे हर वर्ग को जोड़ने हेतु जागरूकता अभियान प्रारंभ कर रहा है लोग अपना मतदाता परिचय पत्र को प्रदर्शित करते हुए निर्धारित तिथि को संकल्प लेगें।