• Chhattisgarh
  • Nigam
  • politics
  • निर्वाचन से संबंधित कार्यों के सम्पादन हेतु अधिकारी-कर्मचारी नियुक्त…

निर्वाचन से संबंधित कार्यों के सम्पादन हेतु अधिकारी-कर्मचारी नियुक्त…

निर्वाचन से संबंधित कार्यों के सम्पादन हेतु अधिकारी-कर्मचारी नियुक्त

दुर्ग । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा संयुक्त कलेक्टर प्रवीण वर्मा के निर्देशन में रूट चार्ट तैयार करने, मतदाता सूची की चिहिन्त प्रति एवं मतदाता पर्ची तैयार करने, राजनीतिक दलों को मतदाता सूची एवं मतदान केन्द्रों की सूची उपलब्ध कराने, मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन, मतदाता सूची का मुद्रण एवं आवश्यक सूची तैयार करने तथा विधानसभावार मतदान केन्द्रों की सूची तैयार कर मतदाता सूची का संधारण कार्य सम्पादित करने हेतु अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त कार्य हेतु पाटन विधानसभा के लिए अधीक्षक भू-अभिलेख श्री त्रिभुवन राम वर्मा, सहायक अधिकारी श्री हिरेन्द्र क्षत्रिय, रा.नि.परि.भू. दुर्ग, संबंधित क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक, संबंधित क्षेेत्र के हल्का पटवारी, सहायक कर्मचारी डा.ए.ओ. श्रीमती रेणुका मरकाम, स.ग्रे. 3 श्री जगत राम यादव, चैयरमेन दुलसिया बाई, दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के लिए अधीक्षक भू-अभिलेख श्री अजित चौबे, सहायक अधिकारी परि.भू.दुर्ग श्री राहुल साहू, संबंधित क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक, संबंधित क्षेत्र के हल्का पटवारी, सहायक कर्मचारी स.ग्रे. 2 श्रीमती रेखादेवी पांडे, स.ग्रे.3 सुश्री पुष्पा साहू, भृत्य श्रीमती रानी राव तथा विधानसभा दुर्ग शहर के लिए अधीक्षक भू-अभिलेख श्री गजेन्द्र साहू, सहायक अधिकारी श्रम निरीक्षक दुर्ग श्रीमती श्रद्धा वर्मा, रा.नि. परिवर्तित भूमि श्री दानेश्वर साहू, रा.नि.परि.भू. दुर्ग मीनू राठौर, संबंधित क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक, संबंधित क्षेत्र के हल्का पटवारी, सहायक कर्मचारी डा.ए.ऑ. श्री सागर साहू, सहा.ग्रेड 3 रामरतन, भृत्य श्री महेन्द्र बेलचंदन की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार विधानसभा भिलाई नगर के लिए अधीक्षक भू-अभिलेख श्री आदित्य कुंजाम, सहायक अधिकारी रा.नि.परि.भू.दुर्ग श्री गार्गी सत्यनारायण, संबंधित क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक, संबंधित क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक, सहायक कर्मचारी डा.ए.ऑ. शिप्रा सिंह ठाकुर, स.ग्रे. 3 श्री दीपक दुबे, भृत्य श्री माखन लाल वर्मा, वैशाली नगर विधानसभा के लिए सहायक अधिकारी भू-अभिलेख श्री आलोक शुक्ला, सहायक अधिकारी रा.नि.परि.भू. दुर्ग अरूण वर्मा, संबंधित क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक, संबंधित क्षेत्र के हल्का पटवारी, सहायक कर्मचारी स.ग्रे.2 श्रीमती प्रीति ठाकुर, स.ग्रे. 3 श्रीमती चैलेश्वरी भारद्वाज, चैनमेन श्रीमती गीता यादव, विधानसभा अहिवारा के लिए सहायक अधिकारी भू-अभिलेख श्री शंकर प्रसाद तिवारी, सहायक अधिकारी स.ग्रे. 3 श्री कुमार साहू, स.ग्रे. 3 श्री भारत, चैनमेन श्री चंदूलाल निर्मलकर एवं विधानसभा साजा/बेमेतरा (आंशिक) के लिए अधीक्षक भू-अभिलेख श्री आदित्य कुंजाम, सहायक अधिकारी रा.नि.परि.भू.दुर्ग श्री पवन चन्द्राकर, संबंधित क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक, संबंधित क्षेत्र के हल्का पटवारी, सहायक कर्मचारी सहा.ग्रे.3 श्री प्रकाश यादव, सहा.ग्रेड 3 श्री जितेन्द्र कुमार वर्मा, सहायक ग्रेड 3 श्रीमती टेश्वरी सलामे की ड्यटी लगाई गई है।

ADVERTISEMENT