• social news
  • Uncategorized
  • पार्षद ने कोरोना से लड़ने वाले स्वच्छतादूत श्रमवीरो का किया सम्मान…

पार्षद ने कोरोना से लड़ने वाले स्वच्छतादूत श्रमवीरो का किया सम्मान…

भिलाई –  वार्ड 3 के अंतर्गत नगर पालिक निगम कार्यालय जोन 1 के अंतर्गत सेवारत स्वच्छता दूतों का पार्षद जय प्रकाश यादव ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ वहाँ पर कोरोना के इस संकट काल मे स्वच्छतादूत के रूप में सेवा देने वाले स्वच्छतादूत /श्रमवीरो का ,प्रशस्ति पत्र,फूलों से ,चावल,दाल, नमक,आटा, तेल,धनियां, मिर्ची,मास्क,सेनेटाइजर,फलों के द्वारा स्वागत करते हुए कहा कि संकट के इस काल मे जिस तरह से सफाई कर्मचारियों कॅरोना से लड़ाई लड़ कर आम लोगो की सेवा में लगे हैं वो वन्दनीय है हम सब इनका स्वागत ,धन्यवाद करते हैं इनकी मेहनत से हम सब कॅरोना को हराने में कामयाब होंगे ।

पार्षद जयप्रकाश यादव ने कहा कि करोना के इस भयंकर महामारी के काल में अपनी पूरी निष्ठा से सेवा देने वाले सच्चे राष्ट्र के सिपाहियों सफाई कर्मियों का आज वार्ड वासियों के द्वारा सम्मान किया जा रहा है ।असली योद्धा जो फ्रंट लाइन में आकर करोना से युद्ध लड़ रहे हैं ऐसे सिपाही का सहयोग समाज को ऐसे ही मिलता रहे ।इन्हीं भावनाओं के साथ में आज इस सम्मान के कार्यक्रम को रखा गया है । वार्ड के स्वीपर, स्वच्छतादूत का जय प्रकाश यादव ने वार्डवासियों की ओर से ताली बजाकर एवं फूल माला ,फल, मास्क ,सैनिटाइजर एवं लीची, पानी बोतल देकर स्वागत एवं सम्मान किया गया।वरिष्ठ समाजसेवी जगबन्धु जैसवाल ने कहा कि आज स्वच्छता दूत के सेवा भावना का सम्मान किया जा रहा है। इस अवसर पर रामकुमार गुप्ता, जगबंधु जसवाल ,शरद बिजवे,एस राजन,राजेश ऊके,जयदेव कुमार,कामेश्वर राव,दीपक बंजारे ,एस कोरमा राव सहित वार्ड के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

ADVERTISEMENT