• Chhattisgarh
  • crime
  • दो कलेक्टर, तीन SP और 2 ASP तबादला, चुनाव आयोग की सबसे कार्रवाई…

दो कलेक्टर, तीन SP और 2 ASP तबादला, चुनाव आयोग की सबसे कार्रवाई…

दो कलेक्टर, तीन SP और 2 ASP तबादला, चुनाव आयोग की सबसे बड़ी कार्रवाई

रायपुर । आचार संहिता लगने के बाद चुनाव आयोग ने सबसे बड़ी कार्रवाई की है। चुनाव आयोग ने कलेक्टर- एसपी को हटाने का आदेश दिया है। जिन अधिकारियों को हटाने का आदेश दिया है। उनमें रायगढ़ कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा, बिलासपुर कलेक्टर संजीव झा, राजनांदगांव एसपी अभिषेक मीणा, दुर्ग एसपी शलभ सिन्हा, कोरबा एस पी उदय किरण, बिलासपुर के एडिश्नल एसपी अभिषेक महेश्वरी और दुर्ग के ए एस पी संजय ध्रुव शामिल हैं।

ADVERTISEMENT