• breaking
  • education
  • एमजीएम स्कूल द्वारा सीएम रिलीफ फंड में दिया गया योगदान…

एमजीएम स्कूल द्वारा सीएम रिलीफ फंड में दिया गया योगदान…

भिलाई – घातक वायरस कोरोना से जहां हर कोई इस वायरस से लड़ रहा है.वही हर कोई अपने अपने तरीकों से आम लोगों तक मदद पहुंचाने का कार्य कर रहा है. चाहे समाज सेवा के क्षेत्र की बात की जाए लगातार समाज सेवा से जुड़े लोगों द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर, गरीब, मजदूर जरूरतमंद लोगों तक सहयोग पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं. कोरोना योद्धाओं का भी शहर में जगह-जगह समाजसेवियों व आम जनता द्वारा सम्मान किया जा रहा है.उसी कड़ी में आज भिलाई स्थित एमजीएम स्कूल सेक्टर 6 द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए दुर्ग कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे के समक्ष संस्था के लोगों द्वारा सीएम रिलीफ फंड के लिए  इस महामारी की घड़ी में अपना भी योगदान प्रदान किया गया, वही स्कूल के स्टाफ द्वारा स्वेच्छा से अपना 1 दिन का वेतन दान किया गया. इस अवसर पर मैनेजमेंट की तरफ से बिशप ऑफ द स्कूल हिस ग्रेस जोसेफ मार डायनेसिस, एमजीएम स्कूल के उपाध्यक्ष थॉमस रामबन, एमजीएम चर्च के सहायक विकार फादर श्रीनू, स्कूल के प्राचार्य, फैकेल्टी मेंबर की उपस्थिति में जिला कलेक्टर को चेक सौंपा गया

ADVERTISEMENT