- Home
- Chhattisgarh
- crime
- पुलगांव थाना पुलिस की सक्रियता व स्थानीय युवकों की सूझ बूझ से बची यूवक की जान….
पुलगांव थाना पुलिस की सक्रियता व स्थानीय युवकों की सूझ बूझ से बची यूवक की जान….
पुलगांव थाना की सक्रियता व स्थानीय युवकों की सूझ बूझ से बची यूवक की जान….
दुर्ग । जानकारी के मुताबिक आज शाम करीबन 8:15 बजे पुलीस को सूचना मिला की पुलगांव नाला में एक व्यक्ति कूद गया है कि तत्काल पुलगांव थाना प्रभारी तपेश्वर नेताम अपने स्टाफ के साथ पुलगांव नाला गए देखे तो नाला के अंदर एक व्यक्ति डूब रहा था । तभी सोनू श्रीवास्तव और तारण चक्रधारी की सहायता से डूब रहे व्यक्ति को निकाला गया जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम मनोज निवासी वार्ड 37 गंजपारा दुर्ग का निवासी बताया । संपूर्ण कार्यवाही में थाना पुलगांव प्रभारी तापेश्वर सिंह नेताम ,प्रधान आरक्षक महफूज खान आरक्षक मुकेश चंद्राकर का सराहनी योगदान रहा जिनके त्वरित कार्यवाही से मनोज यादव की जान बचाई गई