• Chhattisgarh
  • politics
  • चंद्रशेखर ठाकुर की हत्या के मामले में अब जनप्रतिनिधि अपने-अपने स्तर पर पीड़ित परिवार की मदद के लिए आगे आ रहे हैं….

चंद्रशेखर ठाकुर की हत्या के मामले में अब जनप्रतिनिधि अपने-अपने स्तर पर पीड़ित परिवार की मदद के लिए आगे आ रहे हैं….

चंद्रशेखर ठाकुर की हत्या के मामले में अब जनप्रतिनिधि अपने-अपने स्तर पर पीड़ित परिवार की मदद के लिए आगे आ रहे हैं….

भिलाई । मलकीत सिंह हत्याकांड के बाद कोहका में हुए चंद्रशेखर ठाकुर की हत्या के मामले में अब जनप्रतिनिधि अपने-अपने स्तर पर पीड़ित परिवार की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। आज सुबह जहां विधायक देवेन्द्र यादव पीड़ित परिवार से मिले और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। वही समाजसेवी इंद्रजीत सिंह ने अपने अस्पताल में बीमार बेटी का आजीवन इलाज फ्री करने की बात कही औऱ् उन्हें 25 हजार रुपए की आर्थिकमदद दी। इधर भाजपा अनूसचित जाति-जनजाति मोर्चा के प्रदेशअध्यक्ष विकास मरकाम भाजपाईयों के साथ परिवार से मिलने पहुंचे। इस दौरान भिलाई के नेता प्रतिपक्ष भोजराम सिन्हा ने 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद की।
परिजनों का कहना है कि उनके बेटे की जान एक सामाजिक बुराई को खत्म करने का विरोध करते हुए गई है। मृतक के पांच छोटे बच्चे हैं ऐसे में उसकी पत्नी को सरकारी नौकरी और मुआवजा मिलना चाहिए। इधर दिनभर मृतक के परिजनों से मिलने जनप्रतिनिधियों का तांता लगा रहा।  जिसमें भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष स्वीटी कौशिक, जिला भाजपा अध्यक्ष ब्रजेश बिचपुरिया सहित भाजपा पार्षद सहित कई लोग शामिल थे।

ADVERTISEMENT