- Home
- Chhattisgarh
- crime
- कोहका हत्या मामले के बाद आर्थिक तंगी से जूझ रहें परिवार को सहायता देने विधायक देवेंद्र,समाजसेवी इंद्रजीत ने आगे बढ़ाया हाथ….
कोहका हत्या मामले के बाद आर्थिक तंगी से जूझ रहें परिवार को सहायता देने विधायक देवेंद्र,समाजसेवी इंद्रजीत ने आगे बढ़ाया हाथ….
कोहका हत्या मामले के बाद आर्थिक तंगी से जूझ रहें परिवार को सहायता देने विधायक देवेंद्र,समाजसेवी इंद्रजीत ने आगे बढ़ाया हाथ….
भिलाई । भिलाई के कोहका में हुए हत्या के मामले में आज भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव सहित समाजसेवी इंद्रजीत सिंह छोटू भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश बिजपुरीया व अन्य समाज के लोग आज मृतक के परिवार के पास पहुंचे व परिवार के सदस्यों से मिल हरसंभव मदद का हाथ आगे बढाया… भिलाई विधायक देवेंद्र यादव ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर कहा कि बच्चों की शिक्षा का ख्याल व आर्थिक रूप से परिवार को मजबूत करने का प्रयास किया जाएगा….. वही समाज सेवी इंद्रजीत सिंह छोटू ने परिवार के सभी सदस्यों की चिकित्सा का जिम्मा स्वर्गीय वीर सिंह जी फाऊंडेशन के अन्दर की जाएगी वही अन्य जिम्मेदारी भी अपने कंधों पर ले लिया साथ ही तात्कालिक आर्थिक सहायता कर परिवार का बोझ भी हल्का करने का प्रयास किया…. आगे भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश भोजपुरिया वन की टीम मृतक के परिजनों से मिलने पहुंची तथा हर संभव मदद देने का आश्वासन भी दिया….