• Chhattisgarh
  • social news
  • विघ्नहर्ता के साथ साथ होंगे 12 ज्योतिलिंगों के दर्शन….

विघ्नहर्ता के साथ साथ होंगे 12 ज्योतिलिंगों के दर्शन….

विघ्नहर्ता के साथ साथ होंगे 12 ज्योतिलिंगों के दर्शन….

भिलाई । सेक्टर 6 पुलिस लाइन गणेश उत्सव समिति के द्वारा इस बार बनाया जा रहा है भव्य पंडाल इसी पंडाल में विराजेंगे विघ्नहर्ता। पहली बार पुलिस लाइन परिवारों द्वारा इतना भव्य आयोजन कराया जा रहा है।
पुलिस लाइन गणेश उत्सव समिति सेक्टर 6 के अध्यक्ष
दानेश्वर देशमुख ने बताया कि इस वर्ष यहां कैलाश मानसरोवर की तर्ज पर भव्य पंडाल बनाया जा रहा है। यह पंडाल 200 फिट चौड़ा, तथा 40 फिट ऊंचा बनाया जा रहा है। खासबात है कि इस पंडाल में विघ्नहर्ता भगवान गणेश की विशाल प्रतिमा के साथ 12 ज्योर्तिलिंगों के दर्शन भी होंगे। साथ ही भैरव बाबा की झांकी भी पंडाल में विशेष आकर्षण का केन्द्र होगा। गणेशोत्सव समिति द्वारा इस बार पंडाल के समीप मेले भी लगाया जा रहा है। बच्चों के मनोरंजन के लिए भव्य झूले लगाए जा रहे हैं। जहां छोटे – बड़ों सभी के मनोरंजन का विशेष ध्यान रखा जाएगा। इसके अलावा पंडाल के साथ 60 से ज्यादा स्टॉल्स भी लगाए जाएंगे। इन स्टॉल्स में फूड से लेकर खरीदारी के लिए आकर्षक दुकानें होंगी। खिलौनों से लेकर श्रृंगार तक का सामान यहां के स्टॉल्स से किफायती दरों पर ले सकेंगे। आयोजन समिति गणेशोत्सव को भव्य बनाने की तैयारियों में जुटी हुई है।

ADVERTISEMENT