• Chhattisgarh
  • crime
  • भिलाई के इस फ्लाईओवर पर दर्दनाक हादसा… एक युवक की मौत….

भिलाई के इस फ्लाईओवर पर दर्दनाक हादसा… एक युवक की मौत….

भिलाई के इस फ्लाईओवर पर दर्दनाक हादसा… एक युवक की मौत….

भिलाई ब्रेकिंग। भिलाई के छावनी थाना अंतर्गत ओवर ब्रिज पर दर्दनांक हादसा हो गया… इस हादसे में एक युवक की मौत घटना पर ही हो गई, घटना देर रात की
जानकारी के मुताबिक पावर हाउस फ्लाई ओवर के ऊपर बड़ा हादसा हो गया, ट्रक के पीछे घुसा दो पहिया चालक मौके पर मौत…. बताया जा रहा है दो पहिया चालक पीछे से ट्रक में जा भिड़ा। हादसा इतना दर्दनाक था कि चेहरा दो हिस्सों में बंटा… दुर्ग से रायपुर की ओर जा रहा था दो पहिया चालक घटना की जानकारी डायल 112 में किसी ने दी सूचना…. पुलिस ने तत्काल मृतक को पहुंचाया मर्चुरी… बताया जा रहा है मृतक खुर्सीपार थाना अन्तर्गत निवासी है व फाल सीलिंग का कार्य करता था।

ADVERTISEMENT