- Home
- Chhattisgarh
- politics
- चुनाव नजदीक है तो पांडेय बंगले से बाहर निकलें है…. घूमेंगे तो कार्य दिखेगा – CM भूपेश बघेल
चुनाव नजदीक है तो पांडेय बंगले से बाहर निकलें है…. घूमेंगे तो कार्य दिखेगा – CM भूपेश बघेल
चुनाव नजदीक है तो पांडेय बंगले से बाहर निकलें है…. घूमेंगे तो कार्य दिखेगा – CM भूपेश बघेल
दुर्ग। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पाण्डेय द्वारा कल प्रेस कांफ्रेंस लेकर कहा गया की भिलाई विधायक ने पांच सालों में कुछ काम नहीं किया केवल पूर्व में हुए कार्यों पर मुख्यमंत्री या मंत्री को बुलाकर फीता कटवाए… इस बयान पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दुर्ग एक कार्यकर्म में पहुंचे जहां पत्रकारों ने उक्त सवाल पूछे तो मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने अपनी प्रतिक्रिया दी सीएम ने कहा की 5 साल बाद अब चुनाव है तो बंगले से निकले है, उसको तो दिखाई देगा नही पांच साल में स्टेडिम बच्चो के खेलने कूदने व स्वामी आत्मा नंद इंग्लिश मीडियम स्कूल व जब घूमेंगे तो दिखेगा…..