- Home
- Chhattisgarh
- sports
- स्टील सिटी भिलाई में रविवार की सुबह मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया…
स्टील सिटी भिलाई में रविवार की सुबह मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया…
स्टील सिटी भिलाई में रविवार की सुबह मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया…
भिलाई । स्टील सिटी भिलाई में रविवार की सुबह मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। राजीव युवा मितान केंद्र की ओर से हुए इस कार्यक्रम में शहर भर के 2 सौ से ज्यादा एथलीट्स ने हिस्सा लिया। सुभद्रा सिंह ने हरी झंडी दिखाए इस मैराथान को…मिनी मैराथन में हिस्सा लेकर यूथ ने फिटनेस का संदेश दिया। कार्यक्रम की आयोजक और पार्षद सुभद्रा सिंह ने कहा कि राजीव मितान युवा केंद्र के जरिए युवाओं की छिपी प्रतिभा को उभारने लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में मैराथन का आयोजन किया गया। स्टील सिटी के साथ-साथ भिलाई स्पोर्ट्स हब भी है जिसकी वजह से यहां पर खेल को लेकर एक बेहतर माहौल है। जिसकी वजह से आज इस मैराथन में सैकड़ो धावकों ने हिस्सा लिया। मैराथन समाप्त होने के बाद विजेता, उप विजेता खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार दिया गया। यह मैराथन दौड़ भिलाई के सेक्टर 10 से शुरू होकर सेक्टर 9 होते हुए पंथी चौक उसके बाद फिर सेक्टर 10 पहुंच समाप्त हुई। इस दौरान रोबिन सिंह, भास्कर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।