- Home
- Chhattisgarh
- health
- सामूहिक रक्तदान शिविर का आयोजन धमधा नगर में मां त्रिमूर्ति महामाया मंदिर प्रांगण में …
सामूहिक रक्तदान शिविर का आयोजन धमधा नगर में मां त्रिमूर्ति महामाया मंदिर प्रांगण में …

धमधा । सामूहिक रक्तदान शिविर का आयोजन धमधा नगर में मां त्रिमूर्ति महामाया मंदिर प्रांगण में आयोजित हुवा जिसमे लगभग 55यूनिट का रक्तदान धमधा नगर के सम्माननीय रक्तदाताओं से मिला जिसमे धमधा नगर के युवा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए वही इस कार्यकम का नेतृत्व आदर्श ताम्रकार एवं आयुष शर्मा ने किया युवा शक्ति टीम फ्रेश ब्लड के तत्वाधान में हुवा मुख्य रूप से धमधा नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी ,मंदिर समिति के संरक्षक ,थाना प्रभारी नगर के व्यापारी ,वार्ड के प्रतिनिधि ,क्लब के संस्थापक ,समाज सेवी ,नगर के वरिष्ठ ,पत्रकार साथी एवं विशेष रूप से कार्यकम में समल्लित हुवे यह रक्तदान शिविर यूवा शक्ति टीम फ्रेश ब्लड एवं रक्त मित्र रेड ड्रॉप फ्रेंड्स क्लब छत्तीसगढ़ की युवा टीम के द्वारा किया गया रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाने के लिए सभी को सम्मानित भी किया गया साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में लोगो को जागरूक करने के लिए समय समय रक्तदान शिविर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





