• Chhattisgarh
  • crime
  • तालाब में डूबने से 11 वर्षीय बच्चे की मौत… मामला जामुल थाना क्षेत्र का….

तालाब में डूबने से 11 वर्षीय बच्चे की मौत… मामला जामुल थाना क्षेत्र का….

तालाब में डूबने से 11 वर्षीय बच्चे की मौत… मामला जामुल थाना क्षेत्र का….

भिलाई । जिले के जामुल थाना क्षेत्र में सुबह सूर्यकुंड तालाब में डूबने से बच्चे की मौत हो गई…जनकारी के मुताबिक घासीदास बॉम्बे आवास में रहने वाला यह बच्चा अपने कुछ दोस्तों के साथ खेलने गया था। इस दौरान तालाब के पास पहुंच गया गहराई में जाने से वह डूब गया। सूचना मिलने के बाद जामुल पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को बाहर निकलवाया। पंचनामा के बाद शव को सुपेला स्थित सरकारी अस्पताल में पीएम के लिए भेज दिया गया।
जामुल थाना प्रभारी याकूब मेमन ने बताया कि घासीदास नगर निवासी 11 वर्षीय रेहान खान आज सुबह अपने दोस्तों के साथ सूर्यकुंड तालाब में डूबा मिला। तत्काल मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बच्चे की मौत की खबर मिलने के बाद परिवार के लोग बदहवास हैं।

ADVERTISEMENT