• Chhattisgarh
  • crime
  • देर रात बदमाशों का कहर… ATM मशीन को काटकर निकाले पैसे…

देर रात बदमाशों का कहर… ATM मशीन को काटकर निकाले पैसे…

देर रात बदमाशों का कहर… ATM मशीन को काटकर निकाले पैसे…

भिलाई ब्रेकिंग । दुर्ग जिले के भिलाई नगर थाना अंतर्गत हुडको के मंगल बाजार स्थित SBI एटीएम में बदमासो का कहर…दो एटीएम में जमकर की तोड़फोड़ मामला देर रात का। भिलाई नगर थाना प्रभारी मनोज प्रजापति ने बताया कि रात तकरीबन एक से 2:00 के बीच बदमाशों ने एटीएम में घुसकर एटीएम मशीन को तोड़फोड़ व गैस कटर से काटकर पैसे निकालकर फरार हो गए। एटीएम से कुल कितने पैसे निकाले गए हैं इसकी जानकारी फिलहाल नहीं हो पाई है पर मामले की जांच की जा रही है। घटना की जानकारी लगते ही जिले की पुलिस सक्रिय हो गई व मामले की जांच में जुट गई CCTV फुटेज के माध्यम से बदमाशों की पहचान की कोशिश की जा रही है…. घटनास्थल पर एक फोर व्हीलर गाड़ी की पहचाना हुई है फिलहाल उस गाड़ी की खोज की जा रही है….

ADVERTISEMENT