• Chhattisgarh
  • Nigam
  • इंटरनेशनल काॅलोनी में सीवर लाइन की समस्या को खत्म करने निगम ने बनाया 2 करोड़ का प्लान….

इंटरनेशनल काॅलोनी में सीवर लाइन की समस्या को खत्म करने निगम ने बनाया 2 करोड़ का प्लान….

इंटरनेशनल काॅलोनी में सीवर लाइन की समस्या को खत्म करने निगम ने बनाया 2 करोड़ का प्लान….

रिसाली ।।पाॅश काॅलोनी इंटरनेशनल तालपुरी की सबसे जटिल सीवर लाइन की समस्या को दूर करने नगर पालिक निगम रिसाली ने वृहद प्लान तैयार किया है। इसमें लगभग दो करोड़ रूपए खर्च की जाएगी। महापौर शशि सिन्हा की अध्यक्षता वाली परिषद ने इस प्लान पर मुहर लगा दी है। प्रस्ताव को स्वीकृति के लिए शासन को भेजा है।
तालपुरी इंटरनेशनल काॅलोनी में सबसे जटिल समस्या (एस.टी.पी.) सीवर लाइन है। यही वजह है कि नागरिक नारकीय जीवन जीने मजबूर है। लगातार शिकायत आने पर निगम आयुक्त आशीष देवांगन ने विशेष रूचि दिखाते हुए अभियंताओं से सीवरेज लाइन की समस्या को दूर करने लगभग दो करोड़ का प्लान तैयार कराया है। इस प्रस्ताव को प्रमुखता से महापौर परिषद ने बैठक में प्रस्तुत कर शासन को स्वीकृति के लिए भेजा है। महापौर परिषद की बैठक में परिषद के सदस्य चन्द्रभान सिंह ठाकुर, गोविन्द चतुर्वेदी, अनुप डे, सनीर साहू, चन्द्रप्रकाश सिंह निगम, सोनिया देवांगन, ईश्वरी साहू, परमेश्वर कुमार आदि उपस्थित थे।

मंत्री ने की पहल

कुछ दिन पूर्व भूमिपूजन अवसर पर क्षेत्रीय विधायक व लोक निर्माण एवं गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू तालपुरी पहुंचे थे। तब नागरिकों ने उद्यान, स्ट्रीट लाइट और सीवर लाइन की समस्या को प्रमुख बताया था। मंत्री ने उद्यान व स्ट्रीट मरम्मत कार्य पूर्ण कराने के बाद जटिल समस्या का निराकरण करने रूचि दिखाते हुए आयुक्त को निर्देश दिए थे। वहीं प्रस्ताव को पास कर शासन को भेजने महापौर शशि सिन्हा से चर्चा की थी।

ब्रिटिश कालीन भवन में लाइब्रेरी
महापौर शशि सिन्हा की शहर सरकार ने पुरैना के ब्रिटिश कालीन भवन डाॅक बंगला को मरम्मत कर लाइब्रेरी बनाने का निर्णय ली है। परिषद ने इस प्रस्ताव को पास कर स्वीकृति के लिए शासन को भेजा है। परिषद ने कहा है कि मरम्मत के बाद डाॅक बंगला देखने लायक होगा।

चौपाटी में लगेगा एल.ई.डी.टीवी
महापौर परिषद ने चौपाटी में एल.ई.डी.टीवी लगाने का निर्णय लिया है। परिषद के सद्स्यों ने कहा कि इस प्रस्ताव से स्थानीय व्यापारियों के प्रतिष्ठानों के अलावा योजना का प्रचार प्रसार किया जाएगा। कार्य एजेंसी को देने से निगम को आय भी होगा।

ADVERTISEMENT