• Chhattisgarh
  • social news
  • हाथ में ली देश की मिट्‌टी और तिरंगे का सम्मान बढ़ाने ली शपथ….

हाथ में ली देश की मिट्‌टी और तिरंगे का सम्मान बढ़ाने ली शपथ….

हाथ में ली देश की मिट्‌टी और तिरंगे का सम्मान बढ़ाने ली शपथ….

भिलाई । सशस्त्र सीमा बल के सदस्यों ने आज सेक्टर 5 के शहीद पार्क में आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान देश की मिट्‌टी हाथ में लेकर देश के तिरंगे के सम्मान और देश की अखंडता और एकता की शपथ ली। इस मौके पर एसएसबी के अधिकारी और जवान अपने परिवार के साथ यहां पहुंचे और प्रदेश और देश के शहीदों को नमन कर उनके बलिदान को भी याद किया। इस मौके पर एसएसबी सेक्टर हेडक्वार्टर के कमान्डेंट अशोक ठाकुर ने कहा कि देश के तिरंगे के लिए हजारों सैनिकों ने अपनी कुर्बानी दी है और हम आज उन सभी वीरों को नमन करने यहां पहुंचे हैं। इस अवसर पर सभी ने तिरंगे के सम्मान में सेल्फी लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी पोस्ट की।

ADVERTISEMENT