- Home
- Chhattisgarh
- crime
- बेटे ने अपने पिता की कर दी डंडे से पिट पीट कर हत्या…
बेटे ने अपने पिता की कर दी डंडे से पिट पीट कर हत्या…
भिलाई । बड़ी खबर भिलाई में जहां बेटे ने बाप की हत्या कर दी,,, मिली जानकारी के अनुसार मामला जामुल के ग्राम शूडुम के चांदनी चौक का है जहा बेटे ने अपने ही पिता को डंडे और फावड़े से सिर पर ताबड़तोड़ हमला कर मार दिया,,,
पिता कबीर साहू की मौके पर मौत हो गई,,,आरोपी बेटा दिनेश को पुलिस ने पकड़ लिया है और पूछताछ कर रही है लेकिन फिलहाल चुप्पी साधा,,जामुल पुलिस मामले की जांच में जुटी,,, पूरा मामला आज सुबह तकरीबन चार व पांच बजे के आसपास का बताया जा रहा है… घटना की जानकारी लेते हुए जामुल प्रभारी सहित पुलिस बल घटनास्थल पर मौजूद…. जांच जारी… हत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है