• Chhattisgarh
  • politics
  • social news
  • विश्वकर्मा समाज के लोगों ने विधायक देवेन्द्र व महापौर से मुलाकात की…

विश्वकर्मा समाज के लोगों ने विधायक देवेन्द्र व महापौर से मुलाकात की…

विश्वकर्मा समाज के लोगों ने विधायक महोदय और महापौर से मुलाकात की…

भिलाई । आज विश्वकर्मा समाज की कार्यकारिणी टीम ने भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव से मुलाकात की और उन्हें आगामी कार्यक्रम श्री विश्वकर्मा पूजा के लिए मुख्य अतिथि के रूप में निमंत्रण दिया। जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया। साथ ही समाज के अध्यक्ष सुभाष शर्मा ने उन्हें समाज के तरफ से डोम शेड और बाथरूम के लिए मांग पत्र दिया। उन्होंने कहा समाज विगत 41 वर्षों से हर साल विश्वकर्मा पूजा का आयोजन कर रहा है। पूजा स्थल पर डोम सेड और बाथरूम के अभाव में समाज के व्यक्ति और महिलाएं हर साल काफी दिक्कतों का सामना करते आ रही है । आपसे निवेदन है यह सुविधा समाज के लोगों के लिए पूजा स्थल पर दी जाए । समाज उनके इस सहयोग के लिए आभारी रहेगा। इस पर श्री देवेंद्र यादव जी ने कहा कि समाज के लिए डोम सेड के आवंटन के लिए कागज आगे गया हुआ है जल्द ही इस पर कार्य प्रारंभ हो जायेगा।

समाज के कार्यकारिणी टीम ने भिलाई के महापौर माननीय नीरज पाल जी से भी मुलाकात की और उन्हें विश्वकर्मा पूजा के लिए विशेष अतिथि के रूप में निमंत्रित किया । जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया।

ADVERTISEMENT