आत्मनिर्भर भारत अभियान की प्राण है पीएम मोदी का पैकेज…
सांसद सरोज पाण्डेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ रुपए का पैकेज वास्तव में समृद्ध और सशक्त भारत, आत्मनिर्भर भारत बनने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के जिस वैश्विक संकट से हम गुज़र रहे हैं, इसमें समूची दुनिया में हताशा और निराशा का माहौल है. अनेक विकसित और बड़े कहे जाने वाले देशों के हालात बुरे हैं. कोरोना से ज़्यादा अब उन देशों की भी चिंता आर्थिक संकट से पार पाने की, अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की है. ऐसे विश्वव्यापी हताशा के माहौल में मोदी की सरकार ने देश में उम्मीदों की लौ जलायी रखी है…