• Chhattisgarh
  • health
  • केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने (एम्स) रायपुर में क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक का शिलान्यास किया….

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने (एम्स) रायपुर में क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक का शिलान्यास किया….

रायपुर। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने गुरुवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), रायपुर में क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक का शिलान्यास किया। लगभग 100 करोड़ रुपये लागत से बनने वाले सीसीएचबी में 150 बैड्स की मदद से गंभीर रोगियों को त्वरित उपचार प्रदान किया जा सकेगा। चिकित्सा शिक्षकों के साथ संवाद के अवसर पर डॉ. मांडविया को चिकित्सा शिक्षा और उपचार को बेहतर बनाने के लिए एम्स के शिक्षकों द्वारा कई सुझाव दिए गए। डॉ. मांडविया ने चिकित्सा शिक्षकों से डेटा कंपाइलिएशन और मेटा डेटा पर ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया। उन्होंने भारतीय चिकित्सा व्यवस्था को दुनिया का बेहतरीन मॉडल बताते हुए चिकित्सकों को स्वयं का आत्मविश्वास और मनोबल के अनुरूप शोध करने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ. मांडविया ने चिकित्सा छात्रों के साथ एक अन्य संवाद में विश्वास दिलाया कि मंत्रालय चिकित्सा और नर्सिंग छात्रों को प्रतिस्पर्द्धी बनाने के लिए हर संभव कदम उठा रहा है।

PMO India Narendra Modi Mansukh Mandaviya Dr.Bharati Pravin Pawar डॉ.भारती प्रवीण पवार S.P.Singh Baghel Office of S. P Singh Baghel MOS Health Ministry of Tribal Affairs, Government of India Press Information Bureau – PIB, Government of India Ministry of Information & Broadcasting, Government of India DDNewsLive All India Radio News Amrit Mahotsav MyGovIndia

ADVERTISEMENT