- Home
- Chhattisgarh
- crime
- मोतीपुर सड़क हादसा शाम होते……जमकर चले पत्थर…पुलिस अधिकारी को आई चोट….
मोतीपुर सड़क हादसा शाम होते……जमकर चले पत्थर…पुलिस अधिकारी को आई चोट….

मोतीपुर सड़क हादसा शाम होते……जमकर चले पत्थर…पुलिस अधिकारी को आई चोट….
पाटन । आज सुबह 11:00 बजे के आसपास मोतीपुर में एक कैप्सूल वाहन हाईवा की चपेट में आने से एक बच्ची व उसके पिता की मौत हो गई है। वहीं इसी हादसे में दो और लोगों घायल हो गए। घायलों का इलाज रायपुर के अस्पताल में किया जा रहा है,,, इधर सड़क दुर्घटना में घायल बच्चे और पिता की मौत की खबर लगते ही मोतीपुर के ग्रामीणों ने मुआवजे और बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था की माँग को लेकर सड़क जाम कर दिया… मुआवजे की मांग को लेकर प्रशासन ने कहा कि सारी शर्तें मान ली गई है ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की जा रही …. जैसे ही कैप्सूल हाईवा को ड्राइवर निकालने पहुंचा लोगों ने इसका जमकर विरोध किया व जमकर पत्थरबाजी शुरू कर दी इस पत्थरबाजी में पुलिस अधिकारी सहित कईयों को लगी चोट…. वहीं पुलिस ने भी हल्के बल का प्रयोग करते हुए लोगों को खदेड़ने का काम किया वह बड़ी मुश्किल से हाईवा को मोतीपुर चौक से निकाल कर ले जाया गया घटना पर बड़ी संख्या में पुलिस बल अभी भी मौजूद ।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





