• Chhattisgarh
  • social news
  • बागेश्वर सरकार की मंजूरी मिलते ही आशीर्वाद के लिए बाबा धाम के लिए बोल बम समिति रवाना, दया सिंह ने कहा- तैयारी शुरू हो गई है, बाबा का आशीर्वाद जरूरी है…

बागेश्वर सरकार की मंजूरी मिलते ही आशीर्वाद के लिए बाबा धाम के लिए बोल बम समिति रवाना, दया सिंह ने कहा- तैयारी शुरू हो गई है, बाबा का आशीर्वाद जरूरी है…

बागेश्वर सरकार की मंजूरी मिलते ही आशीर्वाद के लिए बाबा धाम के लिए बोल बम समिति रवाना, दया सिंह ने कहा- तैयारी शुरू हो गई है, बाबा का आशीर्वाद जरूरी है

भिलाई। बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के पदाधिकारी अध्यक्ष दया सिंह के साथ बाबा धाम झारखंड के लिए रवाना हो गए हैं। भिलाई में बागेश्वर सरकार की हनुमंत कथा की मंजूरी मिलते ही बोल बम समिति का यह पहला दौरा है। सभी बाबा धाम जाकर भोलेनाथ का आशीर्वाद लेंगे और आयोजन को सफल बनाने की मनोकामना करेंगे। अध्यक्ष दया सिंह ने कहा कि, बाबा नगरिया दूर है पर जाना जरूर है, हम सब बाबा धाम झारखण्ड रवाना के लिए रवाना हो गए हैं। वैसे भी, बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा है। बाबा के आशीर्वाद के बगैर कोई भी काम संभव नहीं है। बागेश्वर सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री के हनुमंत कथा और दरबार की तैयारी शुरू हो गई है। कोर ग्रुप की बैठकें चल रही है। जल्द ही आगे की रूपरेखा साझा की जाएगी। आपको बता दें कि, सितंबर के आखिरी सप्ताह में पंडित धीरेंद्र शास्त्री भिलाई आएंगे। वे तीन दिनों तक हनुमंत कथा का पाठ करेंगे।

ADVERTISEMENT