- Home
- Chhattisgarh
- वैशालीनगर विधानसभा विधायक विद्यारतन भसीन की हालत स्थिर…. रायपुर के निजी अस्पताल में इलाज जारी है….
वैशालीनगर विधानसभा विधायक विद्यारतन भसीन की हालत स्थिर…. रायपुर के निजी अस्पताल में इलाज जारी है….

वैशालीनगर विधानसभा विधायक विद्यारतन भसीन की हालत स्थिर…. रायपुर के निजी अस्पताल में इलाज जारी है….
भिलाई ब्रेकिंग : वैशाली नगर विधायक विद्यारतन भसीन का इलाज रामकृष्ण केयर अस्पताल में जारी… बता दे विगत कई दिनों से रामकृष्ण केयर रायपुर में विधायक का इलाज चल रहा था पर खबरों में आज उनके निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। वही उनके परिवार वाले व करीबी मित्रों ने बताया कि विधायक भसीन जी की हालत स्थिर है , अभी वेंटिलेटर पर है… इलाज जारी निधन जैसी कोई खबर नहीं है…. मेडिकल बुलेटिन में भी हालात वेंटिलेटर पर बताई जा रही है…
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





