- Home
- Chhattisgarh
- पिछड़ा वर्ग आयोग ने जनसुनवाई कर 7 आवेदकों को पहुंचाया राहत: आर एन वर्मा
पिछड़ा वर्ग आयोग ने जनसुनवाई कर 7 आवेदकों को पहुंचाया राहत: आर एन वर्मा
पिछड़ा वर्ग आयोग ने जनसुनवाई कर 7 आवेदकों को पहुंचाया राहत: आर एन वर्मा
दुर्ग । छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा माननीय श्री आर एन वर्मा ने कहा है कि छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग रायपुर में लगातार दो दिनों तक दिनांक 22 व 23 मई 2023 को पिछड़ा वर्ग के आवेदकों के आवेदन पर जनसुनवाई कर 7 आवेदकों को राहत पहुंचाया गया है। इसके तहत श्रीमती ऐश्वारी सिन्हा ग्राम प्रोड़ के द्वारा प्रस्तुत आवेदन बाबत उसके पति देवकांत सिन्हा के सेवापुस्तिका में नाम दर्ज कराने का विवाद था। पति पत्नी दोनों के परिवार के बुजुर्ग लोगों को बुलाकर उनके सामने में समझाईस दिया गया एवं दोनांे पक्षकार समझाईस से सहमत होते हुए आगामी पेशी में लिखित समझौता नामा पेश करने का आश्वासन दिया। दूसरा प्रकरण संदीप ताम्रकार जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वास्थय विभाग बीजापुर का राष्ट्रीय स्वास्थय मिशन के मिशन संचालक के विरुद्ध शिकायत था कि उनके गोपनीय चरित्रावली में गलत तरीके से दुर्भावना पूर्वक विपरित टिप्पणी लिखकर उसको मिलने वाला 5 प्रतिशत इंक्रीमेंट रोक दिया है। मिशन संचालक की ओर से डॉक्टर एस. के. पाम भोई उपस्थित होकर इस बात को स्वीकार किए कि आवेदक के सी. आर. में विपरित टिप्पणी का कोई आधार नहीं है एवं आवेदक को प्रति वर्ष मिलने वाला 5 प्रतिशत इंक्रीमेंट आयोग के द्वारा निर्देश दिए जाने पर प्रदत्त किए जायेगा। तीसरा प्रकरण भुनेश्वर प्रसाद महतो ब्यूरो प्रमुख प्रखर समाचार कोरबा का जे. एस. पैकरा सहायक आंतरिक लेखा परीक्षक एवं करारोपण अधिकारी कार्यालय उपसंचालक पंचायत कोरबा के विरुद्ध अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत झूठे प्रकरण में शिकायत कर परेशान करने के संबद्ध में था। दोनों पक्षकार को बुलाकर समझाईस दिया गया दोनों पक्षकार सहमत होते हुए लिखित में आपसी समझौता राजी नामा पेश किया जिससे प्रकरण को नस्तीबद्ध किया गया। चौथा प्रकरण मुनेश्वर सिंह केसर जशपुर का रमेश दास महंत रायगढ़ के विरुद्ध कार की क्षति पूर्ति राशि नहीं देने के संबद्ध में था। अनावेदक को आगामी तिथि में सुनवाई हेतु आहूत करने का निर्देश दिया गया है। पांचवा प्रकरण डॉक्टर पी.सी. ताम्रकार वरिष्ठ व्याख्यता शासकीय पॉलीटेक्निक बजरंग बाजार रायपुर का व्यख्याता से विभाध्याक्ष पर पदोन्नति से वांछित किए जाने के संबद्ध में था। प्रकरण में संचालक, डी पी आई के प्रतिनिधि के रूप में जी एल एन दुर्गा प्रसाद उपस्थित होकर आगामी पेशी में जवाब पेश करने समय मांगा एवं यह बताया कि आवेदक डॉक्टर पी. सी ताम्रकार पदोन्नति की पात्रता रखता हैं। आगामी पेशी में सुनवाई कर निराकरण किया जाएगा। छटवां प्रकरण जितेंद्र कुमार गहवाई, नेत्र सहायक अधिकारी कार्यालय मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी, बिलासपुर के डॉक्टर अनिल गुप्ता सिविल सर्जन, बिलासपुर के विरुद्ध आर्थिक, मानसिक एवं सामाजिक रूप से प्रताड़ित किए जाने के संबद्ध में था। सुनवाई के दौरान यह पता चला कि आवेदक ने इसी विषय पर हाईकोर्ट पर भी याचिका दायर कर रखा हैं प्रकरण को निरस्त किया गया हैैं। सातवां प्रकरण नोलेश्वर प्रसाद जायसवाल कोरबा का एस. ई. सी. एल द्वारा अधिग्रहित जमीन के एवज में नौकरी से वंचित किए जाने के संबद्ध में था। प्रकरण में एस. ई.सी. एल कोरबा के एरिया पर्सलन मैनेजर उपस्थित हुए एवं आश्वस्त किया कि आवेदक के परिवार के अन्य लोगों का सहमति पत्र प्रस्तुत करने पर आवेदक को कम्पनी में नौकरी दिया जाएगा। आवेदक को परिवार के अन्य सदस्यों का सहमति पत्र आयोग के समक्ष प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया।
आयोग की बैठक में प्रथम दिन आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री थानेश्वर साहू भी उपस्थित रहें। दूसरे दिन आयोग के माननीय उपाध्यक्ष श्री आर. एन. वर्मा जी सदस्य श्रीमती किरण सिन्हा, श्री साधुचरण यादव उपस्थित रहें। आयोग में प्रस्तुत होने वाले आवेदनों का निपटारा शीघ्रतिशीघ्र करने का प्रयास निरंतर जारी है।