• Chhattisgarh
  • politics
  • सांकरा में आयोजित ’भरोसे का सम्मेलन’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री होंगे शामिल…

सांकरा में आयोजित ’भरोसे का सम्मेलन’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री होंगे शामिल…

सांकरा में आयोजित ’भरोसे का सम्मेलन’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री होंगे शामिल

-जिलेवासियों को मिलेगी 443 करोड़ 14 लाख 30 हजार रूपए के विकास कार्याे की सौगात

दुर्ग । 21 मई को ग्राम पंचायत सांकरा में ’भरोसे का सम्मेलन’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल सम्मिलित होंगे व कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत द्वारा की जाएगी। इसके साथ ही कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सुश्री कुमारी शैलजा उपस्थित रहेंगीं।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जिलेवासियों को 443 करोड़ 14 लाख 30 हजार रूपए के विकास कार्याे की सौगात देंगे। जिसके अंतर्गत वे 68 करोड़ 26 लाख रूपए से अधिक के 17 विकास कार्याे का लोकार्पण एवं 374 करोड़ 87 लाख 51 हजार रूपए के 71 विकास कार्याे का भूमिपूजन करेंगे। साथ ही विभिन्न योजनाओं जैसे भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव युवा मितान क्लब योजना, गोधन न्याय योजना, कृषि यांत्रिकी सब-मिशन योजना, मुख्यमंत्री नोनी सशक्तीकरण सहायता योजना, मिनीमाता महतारी जतन योजना, निर्माण श्रमिक ई-रिक्शा सहायता योजना, सहायक उपकरण वितरण योजना, राज्य पोषित योजना, रोजगार अभियान सृजन, टेबलेट वितरण इत्यादि योजनाओं अंतर्गत कुल 1542 हितग्राहियों को आवश्यक सामग्रियां एवं सहायता राशि का वितरण करेंगे।

इस अवसर पर गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, शिक्षा मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव, पीएचई मंत्री श्री रूद्र कुमार, नगरीय प्रशासन मंत्री श्री शिव कुमार डडरिया, आबकारी मंत्री श्री कवासी लखमा, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री अमरजीत भगत, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया, उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल,दुर्ग शहर विधायक श्री अरूण वोरा, भिलाई नगर विधायक श्री देवेंद्र यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे।

ADVERTISEMENT