- Home
- Chhattisgarh
- politics
- social news
- मुख्यमंत्री बघेल से सीजी पीएससी-2021 के टॉपर्स कु. प्रज्ञा नायक ने की सौजन्य मुलाकात…
मुख्यमंत्री बघेल से सीजी पीएससी-2021 के टॉपर्स कु. प्रज्ञा नायक ने की सौजन्य मुलाकात…

मुख्यमंत्री बघेल से सीजी पीएससी-2021 के टॉपर्स कु. प्रज्ञा नायक ने की सौजन्य मुलाकात
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा-2021 में टॉपर्स रही कु. प्रज्ञा नायक ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान कु. नायक के भाई श्री प्रखर नायक भी साथ रहे। श्री नायक का उक्त परीक्षा में 20वां रैंक है।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने राज्य प्रशासनिक सेवा के पदों पर अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण होने पर उनके मेहनत और लगन की सराहना करते हुए दोनों अभ्यर्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उनके अभिभावक श्री महेश नायक, श्रीमती ज्योति नायक तथा विजय बन्छोर उपस्थित थे।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT






