बालाघाट से भिलाई आई महिला मजदूर की हुई मौत… दीवार के नीचे दबी…

भिलाई ब्रेकिंग। भिलाई में दोपहर एक दर्दनाक हादसा , दीवार गिरने से महिला दब गई जिससे महिला की मौत हुई वहीं एक अन्य मजदूर का हाथ टूटा.. आनन-फानन में कार्य कर रहे मजदूरों में हड़कंप मच गया व महिला को गड्ढे से निकालकर तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसकी मौत की पुष्टि कर दी। बता दे आपको मजदूरी का कार्य करने वाली महिला दसमत प्रजापति अपने पति के साथ मध्यप्रदेश के बालाघाट से आई हुई थी और उसके छोटे-छोटे दो बच्चे हैं। पति सुखी राम का रो-रोकर हुआ बुरा हाल। भिलाई में दीवार गिरने से एक महिला मजदूर की मौत हो गई वही एक घायल मनहरण नेताम उम्र 45 वर्ष छुईखदान का रहने वाला है पिछले एक हप्ते से इस निर्माण कार्य में लगे थे ।
दीवार गिरने से एक मजदूर ने भागकर बचाई
पूरा मामला भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र के क्षेत्र के चंद्र मौर्या सिनेमा के पास की बताई जा रही है। घटना लगभग 2:30 बजे की बताई जा रही है वहीं मृतक महिला के पति व घायल के भाइयों सुपेला थाना पहुंच मामले से अवगत कराया।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





