• Chhattisgarh
  • Nigam
  • बारिश पूर्व नालों की सफाई के लिए जुटा निगम, विभिन्न संसाधनों के साथ सफाई कर्मचारी मैदान पर…

बारिश पूर्व नालों की सफाई के लिए जुटा निगम, विभिन्न संसाधनों के साथ सफाई कर्मचारी मैदान पर…

बारिश पूर्व नालों की सफाई के लिए जुटा निगम, विभिन्न संसाधनों के साथ सफाई कर्मचारी मैदान पर

भिलाई नगर। नगर पालिक निगम भिलाई के द्वारा बारिश पूर्व बड़े नालों तथा छोटे नाली की सफाई कार्य किया जा रहा है। बड़े नालों की सफाई के लिए चैन माउंटेन आदि की सहायता ली जा रही है। एमजे कॉलेज के पास के बड़े नाले की सफाई कार्य प्रारंभ हो चुका है। बारिश में अक्सर यहां पर जलकुंभी आदि फंसने की संभावना अधिक होती है जिसको देखते हुए पहले से ही इसकी सफाई का काम किया जा रहा है ताकि समीपस्थ क्षेत्रों में जलभराव की समस्या न हो। निगम क्षेत्र अंतर्गत ऐसे सभी नाला की सफाई की जाएगी जिसकी वजह से जलभराव की समस्या होती है। बारिश में नालों के माध्यम से पानी का प्रवाह सुगमता से बने रहे इसके लिए नाला की सघन सफाई कर कचरा को निकाला जा रहा है। इसी प्रकार से वार्ड एवं मोहल्ले में नालियों की सफाई मांस क्लीनिंग के माध्यम से की जा रही है। उल्लेखनीय है कि महापौर नीरज पाल एवं निगम आयुक्त रोहित व्यास ने बारिश को नालों की सफाई के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। इसी तारतम्य में साला सफाई का विशेष अभियान भिलाई निगम क्षेत्र में चलाया जा रहा है।

ADVERTISEMENT