- Home
- Chhattisgarh
- CSPDCL
- social news
- हिंदनगर रिसाली विद्युत उपकेंद्र में 05 एम.व्ही.ए. का अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर चार्ज,हजारों उपभोक्ता होंगे लाभान्वित…
हिंदनगर रिसाली विद्युत उपकेंद्र में 05 एम.व्ही.ए. का अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर चार्ज,हजारों उपभोक्ता होंगे लाभान्वित…
हिंदनगर रिसाली विद्युत उपकेंद्र में 05 एम.व्ही.ए. का अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर चार्ज
लगभग 5000 उपभोक्ता होंगे लाभान्वित…
दुर्ग – उपभोक्ताओं को पर्याप्त वोल्टेज के साथ सतत विद्युत सप्लाई देने हेतु छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड दुर्ग क्षेत्र द्वारा शहर के 33/11 के.व्ही. विद्युत उपकेंद्र(सबस्टेशन) हिंदनगर रिसाली, भिलाई में 05 एम.व्ही.ए. का एक अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर चार्ज किया गया एवं उपकेंद्र से नया 11 के.व्ही. लाइन खींचकर कृष्णा टॉकीज रोड फीडर ऊर्जीकृत किया गया। जिससे उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले सरस्वती कुंज, मोहारी भाठा, चर्च रोड एवं रिसाली बस्ती इत्यादि क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति मिलेगी। साथ ही लो-वोल्टेज की समस्या से भी निजात मिलेगी। मुख्यमंत्री विद्युत अधोसरंचना विकास योजना के अंतर्गत संपादित इस कार्य को लगभग 91 लाख 20 हजार रुपए की लागत से पूर्ण किया गया है। विद्युत कंपनी उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण बिजली प्रदाय करने के उद्देश्य से तत्परता से कार्य कर रही है।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री एम.जामुलकर ने बताया कि 33/11 के.व्ही. विद्युत उपकेंद्र हिंदनगर रिसाली, भिलाई में अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर के लगने एवं नया 11 के.व्ही. फीडर के चार्ज होने से आसपास के लगभग 5000 उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। श्री जामुलकर ने इसे सतत विद्युत आपूर्ति के लिए उत्कृष्ट कार्य बताते हुए अधीक्षण अभियंता नगर वृत्त श्री तरुण कुमार ठाकुर, कार्यपालन अभियंता श्री पी.के.शर्मा, श्री एस.के.मिश्रा एवं श्री रुपेन्द्र कुमार चन्द्राकर तथा उनकी टीम की सराहना की। श्री जामुलकर ने उच्चदाब एवं निम्नदाब के समस्त बकायेदार उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा है कि बिजली बिल का भुगतान अविलंब करें। इससे विभाग की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी और विद्युत विकास के कार्याें को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। इस दौरान कार्यपालन अभियंता श्री एस.के.महादुले, सहायक अभियंता पी.एल.माहेश्वरी एवं महेश्वर टंडन उपस्थित रहे।