• business
  • social news
  • अंतराष्टीय श्रमिक दिवस पर श्रमिक नेता स्वर्गीय रोबिन दत्ता की स्मृति में क्षेत्र के विभिन्न उद्योगों में कार्यरत कर्मियों का किया गया उत्कृष्ट श्रमिक सम्मान….

अंतराष्टीय श्रमिक दिवस पर श्रमिक नेता स्वर्गीय रोबिन दत्ता की स्मृति में क्षेत्र के विभिन्न उद्योगों में कार्यरत कर्मियों का किया गया उत्कृष्ट श्रमिक सम्मान….

अंतराष्टीय श्रमिक दिवस पर श्रमिक नेता स्वर्गीय रोबिन दत्ता की स्मृति में क्षेत्र के विभिन्न उद्योगों में कार्यरत कर्मियों का किया गया उत्कृष्ट श्रमिक सम्मान….

भिलाई। कार्यक्रम  में मुख्यातिथि के रूप में सांसद विजय बघेल और अध्यक्षता बी एस पी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता ने की। विशेष अतिथपूर्व पार्षद प्रमोद सिंह, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शंकर लाल देवांगन,जितेंद्र वर्मा उपस्थित थे।कार्यक्रम में विभिन्न उद्योगों के सैकड़ों श्रमिको ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में समसुल जमा द्वारा वंदे मातरम का पाठ किया गया।उसके पश्चात भिलाई इस्पात संयंत्र , एफ एस एन एल, सेल रिफेक्टरी यूनिट, एच एस सी एल, शक्कर कारखाना ,अल्ट्राटेक सीमेंट एवं एटीएम तथा अन्य उद्योगों में कार्यरत श्रमिको का श्रमिक नेता स्वर्गीय रोबिन दत्ता की स्मृति में उत्कृष्ट श्रमिक सम्मान से सांसद विजय बघेल ने सम्मानित किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बी एस पी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता ने कहा की मई दिवस हर कर्मचारी के स्वाभिमान का प्रतीक है इस लिए इस दिन छुट्टी या एक्स्ट्रा वेजेस मिलना चाहिए। दत्ता ने कहा की बी एस पी कर्मियों के 39 महीने का एरियाज,नई इंसेंटिव पॉलिसी आवास और मेडिकल मुख्य समस्या है तथा ठेका श्रमिको को केंद्रीय वेतन मान और भिलाई टाउन शिप में मकान के लिए यूनियन लगातार संघर्ष करेगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल ने कहा की श्रमिक नेता स्वर्गीय रोबिन दत्ता के संघर्ष शील,सरलता और सादगी पूर्ण जीवन ने मुझे सदेव प्रभावित किया है।उन्होंने अपना पूरा जीवन श्रमिको के अधिकार और हक की लड़ाई लड़ी है।  नियमित कर्मचारी और ठेका श्रमिको के समस्या के समाधान के लिए मैं सदेव उनके साथ हु।मैने सदेव कर्मियों के समस्या को संसद में उठाया है और समस्या के समाधान की दिशा में लगातार प्रयास किया है।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रमिको के उत्थान के लिए क्रांतिकारी कदम उठाए है ।जिसका लाभ श्रमिको को मिल रहा है।
कार्यक्रम को वरिष्ट भाजपा नेता जितेंद्र वर्मा,शंकर लाल  ताम्रकार ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम का संचालन यूनियन के कार्यकारी महासचिव शिवबहादुर सिंह एवं सह संचालन प्रदीप सिंह ने किया।
मई दिवस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए सैकड़ों श्रमिक
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नीतियों से प्रभावित होकर मई दिवस के कार्यक्रम स्थल पर सैकड़ों श्रमिको ने सांसद विजय बघेल के सामने भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। जिन्हे सांसद विजय बघेल ने भारतीय जनता पार्टी का गमछा पहना कर सम्मानित किया। बीजेपी में शामिल होने से श्रमिको में उत्साह था और श्रमिको ने कहा की ये अत्यंत गर्व का विषय है की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के युग में हमे भी पार्टी में काम करते हुए देश सेवा का अवसर मिलेगा।सांसद विजय बघेल श्रमिको के उत्साह को देखते हुए भावुक हो गए और कहा की बी जे पी शामिल होकर श्रमिको का भी राष्ट वाद की दिशा में योगदान बडेगा और कर्मशिलता के साथ देश सेवा में योगदान बड़ेगा।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से यूनियन के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता, महासचिव खूबचंद वर्मा, कार्यकारी महासचिव शिवबहादुर सिंह,अतरिक्त महासचिव दिल्लेश्व राव, उप महासचिव सुरेश सिंह,उपाध्यक्ष अमित बर्मन, प्रदीप सिंह,जोगा राव,मनोज डडसेना,विमल पांडे ,संदीप सिंह, लुमेश कुमार, सुरेश सोनी,अशोक शर्मा, राजेश फिरंगी,प्रवीण यादव,नरसिंह राव,रूपेंद्र वाडबुड,धनंजय गिरी, डी पी सिंह ( दादू), राजेंद्र साहू, इवराज डडसेना, रहमान,अमितेश पुरोहित,अलकेश्व राव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

ADVERTISEMENT