• business
  • Chhattisgarh
  • औद्योगिक क्षेत्र में रात्रि में पुलिस गश्त एवं पॉइंट बढ़ाने की मांग पर गम्भीरता दिखाई सीएसपी ने…

औद्योगिक क्षेत्र में रात्रि में पुलिस गश्त एवं पॉइंट बढ़ाने की मांग पर गम्भीरता दिखाई सीएसपी ने…

औद्योगिक क्षेत्र में रात्रि में पुलिस गश्त एवं पॉइंट बढ़ाने की मांग पर गम्भीरता दिखाई सीएसपी ने

एमएसएमई ने किया छावनी क्षेत्र के नए
सीएसपी आशीष बंछोर का आत्मीय स्वागत

गार्ड को आपातकालीन स्थिति में “112 नंबर”
डायल करने का प्रशिक्षण दें: सीएसपी

महीने में एक बार सभी थाना मिलकर एक
साथ इंडस्ट्री एरिया में फ्लैग मार्च करें : झा

भिलाई नगर। एमएसएमई जिला उद्योग संघ ने सोमवार,17अप्रेल को एक संक्षिप्त कार्यक्रम में छावनी क्षेत्र के नए सीएसपी आशीष बंछोर का औद्योगिक क्षेत्र स्थित एमएसएमई कार्यालय में आत्मीय स्वागत किया। संघ के अध्यक्ष के. के. झा के आमंत्रण पर पहुंचे सीएसपी श्री बंछोर के साथ उनके अधिनस्थ थाना क्षेत्र के टीआई भी उपस्थित थे। संघ के पदाधिकारियों ने सभी का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।

स्वागत कार्यक्रम की शुरुआत एक दूसरे के परिचय से हुई। चर्चा के दौरान संघ के पदाधिकारियों ने औद्योगिक क्षेत्र की कुछ समस्याओं की ओर पुलिस अधिकारियों का ध्यान दिलाया। पदाधिकारियों ने बताया कि काफी लंबे समय तक औद्योगिक क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहने के बाद पिछले दो-तीन महीने से चोरी की छुटपुट घटनाएं फिर से शुरू हो गई हैं। इस तरह की घटनाएं और बढ़े, इसके पहले पुलिस प्रशासन को इसे रोकने के लिए कोई सख्त कदम उठाना चाहिए।

पदाधिकारियों की मांग थी कि रात्रि में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए एवं पॉइंट भी बढ़ाया जाए। अरविंदर सिंह खुराना ने शाम को छावनी चौक पर बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था की ओर पुलिस प्रशासन का ध्यान दिलाया और मांग की कि शाम को यहां एक ट्रैफिक जवान की तैनाती की जाए। ताकि यातायात सुगम हो और किसी प्रकार की अनहोनी घटना ना हो।

सीएसपी आशीष बंछोर, छावनी थाना टीआई मोनिका पांडे, जामुल थाना के टीआई याकूब मेनन, खुर्सीपार थाना के टीआई वीरेंद्र श्रीवास्तव ने पदाधिकारियों की बातों को गंभीरता से सुना और इस पर तत्काल अमल करने की बात की। सीएसपी श्री बंछोर का कहना था कि सभी उद्योग मालिक अपने यहां के गार्ड को किसी भी आपातकालीन स्थिति में “112 नंबर” डायल करने का प्रशिक्षण दे। गार्ड को किसी असामाजिक तत्व से लड़ना नहीं है, न हीं किसी थाना में फोन लगाना है न ही किसी अधिकारी को फोन लगाना है। बस उसे 112 डायल करना है और घटना की जानकारी देनी है। पुलिस के लिए इतनी सूचना काफी महत्वपूर्ण है।

छावनी थाना की टीआई मोनिका पांडे ने सभी उद्योगपतियों से अपने अपने संस्थानों में पावर फुल सीसीटीवी कैमरा लगाने कहा। उनका कहना था कि कैमरा लगे होने से ही अपराध होने की संभावना बहुत कम हो जाती है। छावनी चौक में एक ट्रैफिक जवान की तैनाती की मांग को सीएसपी श्री बंछोर ने तत्काल स्वीकार कर लिया।

पुलिस प्रशासन की ओर से मिले इस सहयोग से उद्योगपतियों में काफी हर्ष दिखा। संघ के अध्यक्ष श्री झा ने कहा कि पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने हमारी मांगों को जिस तत्परता से स्वीकार किया वह तारीफ के काबिल है। पुलिस प्रशासन ने हमसे जो भी सहयोग मांगा है हम उसके लिए तैयार हैं। गार्डों को 112 नंबर के बारे में जानकारी दी जाएगी। साथ ही सभी उद्योगों में सीसीटीवी कैमरा लगा हो इसका प्रयास किया जाएगा।

श्री झा ने कहा पुलिस प्रशासन के पास संसाधन की कमी है। साथ ही उनका काफी व्यस्त कार्यक्रम होता है। इसके बावजूद वे चाहते हैं कि औद्योगिक क्षेत्र में थोड़ी पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए। उन्होंने सीएसपी श्री बंछोर से अनुरोध किया कि महीने में एक या दो बार सभी थाना क्षेत्र मिलकर एक साथ पूरे इंडस्ट्री एरिया में फ्लैग मार्च करें। इससे असामाजिक तत्वों में भय उत्पन्न होगा।

स्वागत कार्यक्रम के अंत में सीएसपी श्री बंछोर को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। आभार प्रदर्शन महासचिव अंकित मेहता ने किया। इस अवसर पर अरविंदर सिंह खुराना, अंकित मेहता, व्यास शुक्ला, विजय अग्रवाल, मयूर कुकरेजा, पुरुषोत्तम अग्रवाल, चमन लाल बंसल, विवेक झा, सुरेश बोपचे, प्रतीक मेहता, नरेंद्र अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, सरबजीत सिंह, अभिजीत, निश्चय झा सहित अन्य उपस्थित थे।

ADVERTISEMENT