• Chhattisgarh
  • SSB द्वारा शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला, रिसाली में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया…

SSB द्वारा शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला, रिसाली में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया…

भिलाई। क्षेत्रीय मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल, भिलाई द्वारा स्वच्छता कार्य योजना (SAP) के अंतर्गत दत्तक लिये हुए शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला, रिसाली में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया है।

इस कार्यक्रम के तहत शाला परिसर में सफाई अभियान चलाया गया जिसमे जवानों, शिक्षकों एवं बच्चो ने स्वेच्छा से भाग लिया।

उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान सशस्त्र सीमा बल, क्षेत्रीय मुख्यालय, भिलाई की ओर से अशोक कुमार ठाकुर, कमांडेंट, शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला, रिसाली के प्रधानाध्यापक देवेन्द्र तिवारी एवं सभी अध्यापक गण, सभी स्कूल छात्र-छात्राएं एवं सशस्त्र सीमा बल, क्षेत्रीय मुख्यालय, भिलाई के अधीनस्थ अधिकारी एवं बलकर्मी उपस्थित रहे I

इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छता के बारे में विद्यार्थियो में जागरूकता फैलाना तथा अपने आसपास के परिसर को स्वच्छ रखने हेतु लोगों में सजगता लाना था I

इसी के साथ श्री अशोक कुमार ठाकुर, कमांडेंट द्वारा सभी बच्चों को स्वच्छता के बारे में जानकारी दी गयी तथा अपने आस-पास के परिसर को स्वच्छ रखने के लिए बताया गया ।

“स्वच्छ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क एवं स्वस्थ मस्तिष्क में ही देवताओं का निवास होता है”-इन्हीं शब्दों के साथ महोदय द्वारा स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
साथ ही उपरोक्त कार्यक्रम मे स्वच्छता सामग्री जैसे स्थाई कूड़ादान, फिनाइल, ब्लीचिंग पावडर, झाडू इत्यादी का वितरण भी किया गया I

ADVERTISEMENT