• Chhattisgarh
  • Nigam
  • संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत पोल में अवैध पोस्टर, होर्डिंग इत्यादि लगाने पर होगी कार्रवाई, आर्थिक एवं अपराधिक कार्यवाही भी भुगतना पड़ेगा…

संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत पोल में अवैध पोस्टर, होर्डिंग इत्यादि लगाने पर होगी कार्रवाई, आर्थिक एवं अपराधिक कार्यवाही भी भुगतना पड़ेगा…

संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत पोल में अवैध पोस्टर, होर्डिंग इत्यादि लगाने पर होगी कार्रवाई, आर्थिक एवं अपराधिक कार्यवाही भी भुगतना पड़ेगा, इसके अलावा महापौर नीरज पाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में शहर सरकार ने दी कई कार्यों को मंजूरी

भिलाई नगर। नगर पालिक निगम भिलाई के महापौर परिषद ने संपत्ति विरूपण के अधिनियम के तहत शहर में लगने वाले पोल में अवैध तरीके से पोस्टर एवं होर्डिंग लगाने को लेकर उचित फैसला लिया है। फैसले के मुताबिक संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत पोल में जो कोई भी अवैध रूप से पंपलेट, पोस्टर, होर्डिंग इत्यादि के माध्यम से प्रचार प्रसार करता है तो उसे दंडात्मक कार्यवाही के अधीन लाते हुए आर्थिक एवं अपराधिक मामले भी दर्ज किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि निगम द्वारा शहर में डिजाइनर और यूनीपोल भी लगवाए जा रहे हैं, जिससे शहर की सुंदरता बड़े तथा शहर प्रकाशमान रहे। परंतु इसकी सुंदरता में दाग लगाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई तय है। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 23 घासीदास नगर खेल मैदान का नामकरण सहित महेंद्र कर्मा के नाम से किया जाएगा। घासीदास नगर में फुटबॉल मैदान का नामकरण हो जाने से शहीद महेंद्र कर्मा फुटबॉल मैदान के नाम से यह मैदान पहचाना जाएगा। इस विषय पर महापौर परिषद ने हरी झंडी दे दी है। आज महापौर नीरज पाल, निगम आयुक्त रोहित व्यास तथा महापौर परिषद के सदस्यों की उपस्थिति में एमआईसी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में घासीदास नगर में स्थित खेल मैदान को शहीद महेंद्र कर्मा के नाम से करने सर्वसम्मति से सभी एमआईसी सदस्यों ने अपनी सहमति दी। शिवाजी नगर में स्थित पावर हाउस बस स्टैंड को पुनः चालू करने के लिए कयावद भी तेज हो गई है तथा पावर हाउस बस स्टैंड को उपयोग हेतु पुनः चालू कर संचालन किए जाने के लिए इसके साथ ही दुकानों आदि को किराए में देने के लिए प्रक्रिया अपनाई जाएगी। इसके प्रस्ताव पर अनुमति महापौर परिषद ने दे दी है। इसके अलावा विकास कार्यों से संबंधित अन्य कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई है। आज महापौर परिषद की बैठक के दौरान महापौर परिषद के सदस्य सीजू एंथोनी, लक्ष्मीपति राजू, साकेत चंद्राकर, संदीप निरंकारी, आदित्य सिंह, एकांश बंछोर, चंद्रशेखर गवई, मन्नान गफ्फार खान, नेहा साहू, मीरा बंजारे, रीता सिंह गेरा एवं लालचंद वर्मा तथा अधिकारियों में जोन आयुक्त राजेंद्र नायक, येशा लहरे, अमिताभ शर्मा, पूजा पिल्ले तथा निगम सचिव वसीम खान आदि मौजूद रहे।

ADVERTISEMENT