थ्रोबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया एवम छत्तीसगढ़ प्रदेश थ्रोबॉल संघ के संयुक्त तत्वाधान में, 30 वीं सब जूनियर राष्ट्रीय थ्रोबॉल प्रतियोगिता हुई प्रारंभ…
भिलाई। थ्रोबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया एवम छत्तीसगढ़ प्रदेश थ्रोबॉल संघ के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 28 से 30 मार्च 2023 को आयोजित हो रही 30वीं सब जूनियर राष्ट्रीय थ्रोबॉल प्रतियोगिता विधिवत रूप से प्रारंभ हो गई।
थ्रोबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव श्री रमन साहनी, एम.आई.सी. सदस्य श्रीमती नेहा साहू, एम.आई.सी. सदस्य श्रीमती रीता सिंह गेरा, मनसा कॉलेज ऑफ एजुकेशन की प्राचार्य डॉ. स्मिता सक्सेना, थ्रोबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के श्री प्रकाश सिंह परिहार सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने 30वीं सब जूनियर राष्ट्रीय थ्रोबॉल प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया। वहीं अतिथियों ने “मार्च पास्ट” के सौजन्य से खिलाड़ियों का अभिवादन स्वीकार किया।
30वीं सब जूनियर राष्ट्रीय थ्रोबॉल प्रतियोगिता के स्वागत भाषण के दौरान भारतीय थ्रोबॉल संघ के महासचिव रमन साहनी ने कहा कि सब जूनियर राष्ट्रीय थ्रोबॉल प्रतियोगिता हमारे विभिन्न राज्यों से आए हुए खिलाड़ी अनुशासन के साथ इस प्रतियोगिता को जीतने के लक्ष्य को हासिल करने हेतु प्रयासरत रहेंगे।
प्रतियोगिता में बतौर विशिष्ट अतिथि पहुंची श्री रीता सिंह गेरा ने कहा कि विभिन्न राज्यों से आप सभी खिलाड़ी लाखों, हजारों के बीच से चयनित होकर आए हैं। यहां तक जो पहुंचे हैं वो श्रेष्ठ हैं। 30वीं सब जूनियर राष्ट्रीय थ्रोबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने आए सभी खिलाड़ी जीत के लिए नहीं बल्कि अच्छी प्रदर्शन के लिए खेलें। खेल में विजय की होड़ नहीं लगानी चाहिए, बल्कि उन्नति के लिए खेलना चाहिए। यदि आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो जीत अपने आप हो जाएगी।
वहीं श्रीमती नेहा साहू जी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ी समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं, समाज के अंतिम व्यक्ति को भी खिलाड़ी के एकाग्रता, कड़ी मेहनत और समर्पण भाव से सिख लेनी चाहिए। खिलाड़ियों की विशिष्ट गुण यह है की वो या तो जीतते हैं या सीखते हैं। हार शब्द उनकी शब्दकोश में होता ही नही है।
मनसा कॉलेज ऑफ एजुकेशन की प्रचार्या डॉ. स्मिता सक्सेना ने कहा कि आप सभी खिलाड़ी अपने युवा अवस्था में प्रवेश कर चुके हैं, आप सभी को स्वामी विवेकानंद के संदेश का अनुसरण करना चाहिए जिसमे उन्होंने कहा था कि उठो, जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य ना प्राप्त हो जाए। सभी प्रतिभागी हमेशा अपने लक्ष्यों को सामने रखें और उन्हें हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करें। सफलता और उन्नति के लिए जरूरी होता है कि आप संघर्षों और असफलताओं से सीखें और उनसे अधिक मजबूत और प्रभावी हो जाएँ।
इस अवसर पर फेडरेशन के महासचिव श्री रमन साहनी, श्रीमती नेहा साहू, श्रीमती रीता सिंह गेरा, डॉ. स्मिता सक्सेना, श्री प्रकाश सिंह परिहार, जी. सुरेश (बाबे), एन.ए. कुरैशी, डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर, श्री राजेंद्र देशवाल, श्री सतीश मिश्रा, श्री अमरेश चंद्र रॉय, श्री जे. डी. आर्य, संजीव कुमार, नगीना कुमार, जसमान संधू सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। इसकी जानकारी आयोजन सचिव श्रीकांत दास गुप्ता ने दी।